ambala coverage अंत्योदय के सपने का साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा,लाभार्थियों को एक ही स्थान पर मिल रहा है योजनाओं का लाभ – स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर- जिला में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में संबंधित गांवों के पात्र लाभार्थियों के अलावा वे चिन्हित लाभार्थी भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उमड़ रहे हैं, एक ही स्थान पर लाभार्थियों को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल कार्ड, अंत्योदय योजना का लाभ, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण सहित अन्य योजनाओं का लाभ देकर अंत्योदय के सपने का साकार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ वैन ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को गांव शाहपुर, पोंटी, सलेमपुर खादर, तीहमों  के लिए गांव शाहपुर जट्टïान व सलेमपुर खादर में पहुंची अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र – स्कूल शिक्षाकंवरपालकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि एवं स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र ambala coverage अंत्योदय के सपने का साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा,लाभार्थियों को एक ही स्थान पर मिल रहा है योजनाओं का लाभ – स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

Leave a Comment

और पढ़ें