ambala coverageपुलिस लाईन मैदान में आज हुई फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल–उपायुक्त डा0 शालीन ने फाईनल रिहर्सल में फहराया राष्ट्रीय ध्वज और ली परेड की सलामी

अम्बाला कवरेज @ अम्बाला- उपायुक्त डा0 शालीन ने पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में फुलडे्रस रिहर्सल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम दर्शन कुमार, एएसपी दीपक कुमार, पूजा डाबला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न टुकडियों के प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फाईनल अवलोकन किया  इससे पहले उपायुक्त डा0 शालीन ने पुलिस लाईन परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्घांजलि दी।उपायुक्त डा0 शालीन ने बताया कि 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मार्च पास्ट का आज फाईनल फुल ड्रैस अभ्यास पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में किया गया। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में जिला स्तरीय समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरायेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से अम्बाला जिला के स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों, आपातकालीन पीडि़त व हिन्दी आंदोलन के सत्याग्रहियों को सम्मानित भी किया गया है।गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमांड डीएसपी अनिल कुमार कर रहे हैं।  फाईनल रिहर्सल में जिला पुलिस की टुकड़ी पीएसआई अजय के नेतृत्व में, जिला पुलिस महिला की टुकड़ी में पीएसआई रजनी के नेतृत्व में, राजकीय रेलवे पुलिस पुरूष की टुकडी में एएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में, गृहरक्षी की टुकड़ी ने एसआई कपिल के नेतृत्व में, एनसीसी द्वितीय हरियाणा बटालियन की टुकड़ी ने आरएन कौशिक के नेतृत्व में, एनसीसी गल्र्ज की टुकड़ी ने ऐशली, एसए जैन स्काउटस की टुकडी ने लविश राजपूत के नेतृत्व में, प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी ने रोबिन के नेतृत्व में तथा पुलिस डीएवी स्कूल अम्बाला शहर के बैंड ने मार्चपास्ट किया।ambala coverageपुलिस लाईन मैदान में आज हुई फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल–उपायुक्त डा0 शालीन ने फाईनल रिहर्सल में फहराया राष्ट्रीय ध्वज और ली परेड की सलामी

ambala coverage 23 jan 2024

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के तहत ओपीएस विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य-भारत के कोने-कोने में धूम मची हरियाणा की आने पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दा, एसए जैन मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य, डब्ल्यूसीडी विभाग नारायणगढ़ द्वारा पैट्रीओडीक ग्रूप डांस, एमएम यूनिवर्सिटी मुलानाप के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य, दर्शन अकादमी अम्बाला छावनी के विद्यार्थियों द्वारा थीम बेस पैट्रीओडीक डांस, एसवीएम बाल भारती स्कूल अम्बाला शहर के विद्यार्थियों द्वारा भंगड़ा की प्रस्तुति दी गई तथा राष्ट्रगान की प्रस्तुति एसए जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दी गई। शिवालिक गुरूकुल आलियापुर के विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार व योगा, तथा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी की भी बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका ज्योति रानी व डा0 सुखबीर ने बखूबी निभाई।उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा देने वाले नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडियों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर नगराधीश विश्वजीत, एसडीएम दर्शन कुमार, एचएसवीपी के ईओ रोहित कुमार, एएसपी दीपक कुमार, पूजा डाबला, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।ambala coverageपुलिस लाईन मैदान में आज हुई फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल–उपायुक्त डा0 शालीन ने फाईनल रिहर्सल में फहराया राष्ट्रीय ध्वज और ली परेड की सलामी

ambala coverage 23 jan 2024

Leave a Comment

और पढ़ें