ambala coverage उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 शालीन ने कहा कि प्रजातंत्र में वोट का विशेष महत्व है।

अम्बाला कवरेज @ अम्बाला-उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 शालीन ने कहा कि प्रजातंत्र में वोट का विशेष महत्व है। मताधिकार मिलने से मतदाता को सरकार चुनने में भागेदारी मिलती है। सभी को 18 वर्ष की निर्धारित आयु में अपना वोट बनवाकर अपनी समझदारी एवं विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उपायुक्त आज 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ओपीएस विद्या मंदिर सेक्टर 9 अम्बाला शहर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे थे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी को मतदाता शपथ भी दिलवाई। यहां पंहुचने पर स्कूल के निदेशक इशा बंसल व प्रिंसीपल नीलम शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम लक्षित सरीन, एसडीएम सी.जयाशारदा, नगराधीश विश्वजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातान्त्रिक देश है। लोकतंत्र की प्रणाली को मजबूत करने के लिये हमें अपना वोट अवश्य बनवाना चाहिये तथा उस मत का प्रयोग भी धर्म, जाति व समुदाय से उपर उठकर अपने सयंम से सोच-समझकर करना चाहिये। उपायुक्त ने इस मौके पर यह भी कहा कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना की गई थी और चुनाव आयोग पिछले कईं वर्षों से निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न करवा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों में वोट के प्रति जागरूकता आए और जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है वह अपना वोट अवश्य बनवाये।ambala coverage उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 शालीन ने कहा कि प्रजातंत्र में वोट का विशेष महत्व है।

ambala coveage पहले लोग बिना काम किए वाहवाही लूटते थे, मगर हम धरातल पर काम करके दिखाते हैं :-गृह मंत्री अनिल विज

उन्होंने कहा कि वोट एक ऐसा अधिकार है जो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बड़े से बड़े धनी या निर्धन व्यक्ति, सबके लिये एक समान होता है और इस अधिकार के तहत हम अपने वोट का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि मत में बहुत बड़ी ताकत होती है। इसके चलते हम एक अच्छी सरकार का चयन कर सकते हैं और देश व समाज को नई उंचाईयों पर ले जाने का काम करते हैं। उन्होंने युवाओं को आहवान किया है कि वे मतदान को राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य समझते हुए अपना वोट अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि तकनीक के विकास और युवा मतदाताओं की भागीदारी बढऩे से पिछले एक दशक में चुनाव प्रणाली में बडे सुधार और बदलाव देखने को मिले हैं। उन्होने कहा कि वोट बनने के बाद ही हर व्यक्ति एक जिम्मेदार नागरिक बनता है। इससे पहले स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा0 शालीन ने मतदाता दिवस के उपलक्ष में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों व बैस्ट बीएलओ को भी प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य नीलम शर्मा, चुनाव कार्यालय से प्रीतम कौशिक व रूचि के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।ambala coverage उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 शालीन ने कहा कि प्रजातंत्र में वोट का विशेष महत्व है।

ambala coveage पहले लोग बिना काम किए वाहवाही लूटते थे, मगर हम धरातल पर काम करके दिखाते हैं :-गृह मंत्री अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें