ambala coverage news 2338 वाहनों पर बड़ी कार्रवाई! सरकार ने उठाया बड़ा कदम – आप भी हो सकते हैं प्रभावित!”

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 2388 वाहनों की चैकिंग के दौरान 33 वाहनों के चालान कर 3 लाख 69 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (एचएसईबी) द्वारा व्हाट्सएप नंबर 9878380112 जारी किया गया है। आमजन इस नम्बर पर अवैध खनन संबंधी सूचना साझा कर सकते हैं, यह नंबर 24 घंटे संचालित रहेगा। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध खनन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है।

ambala coverage news हरियाणा निकाय चुनाव: नतीजों से मचा हड़कंप, क्या सच में ‘पार्षद’ नहीं रहे पार्षद?”

उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 1376 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा 8 वाहनों का चालान कर 62,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 227 वाहनों की चैकिंग के दौरान 13 वाहनों का चालान कर 2 लाख 64,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 637 वाहनों की चैकिंग के दौरान 12 वाहनों का चालान कर 30,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 148 वाहनों की चैकिंग के दौरान 12 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

ambala coverage news हरियाणा निकाय चुनाव: नतीजों से मचा हड़कंप, क्या सच में ‘पार्षद’ नहीं रहे पार्षद?”

Leave a Comment

और पढ़ें