अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल , अम्बाला सिटी बारहवीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत व चमत्कारी रह रहा है। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक डॉ. विकास कोहली ने छात्रों की सफलता के बारे में बताया कि इस वर्ष सभी दोस्त अच्छे अंक लेकर शौकीन हुए। 50 बच्चों ने 90% से अधिक अंक लेकर सफलता प्राप्त की। 14 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न विषय बताए 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम खोला गया। साहिल ने 98.4 % अंक लेकर बिजनेस जीता में प्रथम प्राप्त स्थान । दीपांशी ने 96% अंक प्राप्त किये अंक लेकर ह्युमैन इंजीनियरिंग (कला) में प्रथम प्राप्त स्थान। हिया तैयल ने 95.8% अंक लेकर नॉन-मैडिकल में प्रथम प्राप्त स्थान। मिताली शर्मा व कार्तिक ने 94% अंक लेकर मेडिकल में प्रथम प्राप्त स्थान। इस अवसर पर विद्यालय अध्यापक डॉ. विकास कोहली ने बच्चों के लिए बनाई ये सफलता , उनके माता-पिता को व उनके शिक्षकों को बहुत – बहुत बधाई दी।
ambala coverage news : डिजीटल अरैस्ट मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार