ambala today news बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सभी वर्गों के भविष्य सुरक्षित: गुरमुख सिंह

अंबाला। बहुजन समाज पार्टी की बैठक अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव पंजौला में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष व एडवोकेट गुरमुख सिंह ने शिरकत की। मुख्यातिथि गुरमुख सिंह का पहुंचने पर लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। एडवोकेट गुरमुख सिंह ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल कांग्रेस राज देखा ओर अब बीजेपी राज देख रहे है, जिसमें हर वर्ग परेशान है। किसान, युवा, कर्मचारी वर्ग सरकार की गलत नीतियों के कारण सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज का बहुजन समाज पार्टी निंदा करती है ओर बहुजन समाज पार्टी किसानों के साथ है, जब भी किसान भाईयों को बहुजन समाज पार्टी की जहां भी जरूरत होगी उनके साथ हमेशा खड़े मिलेगे। गुरमुख सिंह ने कहा कि कि भारतीय जनता पार्टी खेती के पूरे तंत्र को मुट्ठीभर कंपनियों के हाथ बेच देना चाहती है। इसीलिए एक साजिश के तहत कोरोना महामारी के बीचों-बीच तीन काले कानून अध्यादेश माध्यम से लाए गए, ताकि किसान-आढ़ती-मजदूर का गठजोड़ खत्म हो तथा पूरा कृषि तंत्र ही गुलामी की बेड़ियों में जकड़ दिया जाए। ambala today news बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सभी वर्गों के भविष्य सुरक्षित: गुरमुख सिंह

ambala today news सीएम फ्लाइंग का नर्सिग होम पर छापा, 40 हजार रूपये में की जा रही थी भ्रूण लिंग जांच, अल्ट्रासाउंड मशीन सील

 

गुरमुख सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर सभी वर्गों के भविष्य सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर कार्य करती है। वही इस दौरान उपस्थित लोगों ने बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में सभी लोगों ने हाथ खड़े करके समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि देश की प्रधानमंत्री बहन मायावती बनेगी, जिसके बाद हर वर्ग के लोगों का बसपा पार्टी ध्यान रखेगी। इस दौरान अतर सिंह चौधरी, अजमेर जंडली, करनैल सिंह नगला, रविंद्र सिंह धीमान, हरमेश सिंह पंजोखरा, गुरनाम सिंह खैरा, मलकीत भानोखेड़ी, राजकुमार, सोहन लाल, राम सिंह, गुरनाम सिंह नडियाली सहित अन्य नेताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर शेर सिंह, जगदीश वैध, प्रवीण खैरा, शालू खैरा, सोहन लाल जलबेड़ा, राम सिंह, जसवंत सिंह, अमन ढकौला, मुकेश कुमार, जगतार सिंह, करनैल, अजमेर, ज्योति लंबरदार, गरजाराम, बनारसी, बचना राम, नच्छतर सिंह, लक्षमण, सुरमख सिंह, ओमप्रकाश कश्यप, मनजीत कौर, जोगिंद्र सिंह, अजय कुमार, कर्मसिंह, राजकुमार, जगतार बेगोमाजरा, शिया सिंह, जगदीप सिंह, लज्जापुरी, जरनैल नगला आदि मौजूद रहे। ambala today news बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सभी वर्गों के भविष्य सुरक्षित: गुरमुख सिंह

 

Leave a Comment

और पढ़ें