ambala today news हवनयज्ञ करने से नेगिटीव एनैर्जी होती है दूर: महामंडलेश्वर विकास दास जी महाराज

अंबाला। श्रीकृष्ण कृपा गौशाला आश्रम (मोहड़ा धाम) में पीठाधिश्वर एवं धर्मजागरण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा संत प्रमुख महामंडलेश्वर विकास दास महाराज जी द्वारा विश्व को कोरोना महामारी से बचाने, जिन लोगों की मौत हुई है उनकी आत्मकि शांति ओर जो बीमार है उनके ठीक होने की कामना के लिए हवन यज्ञ किया जा रहा है। पीठाधिश्वर एवं धर्मजागरण राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ हरियाणा संत प्रमुख महामंडलेश्वर विकास दास महाराज जी ने बताया कि जब से कोरोना महामारी के चलते समाज में जब से लॉकडाउन हुआ है, तब से मोहड़ा धाम में अखंड ज्योत जलाई गई है ओर जब तक कोरोना महामारी खत्म नही होती तब तक जलेगी। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी हवन और यज्ञ इंसान और प्रकृति दोनों के लिए काफी फायदेमंद हैं। शोध संस्थानों के ताजा शोध नतीजे बताते हैं कि हवन वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ ही अच्छी सेहत के लिए जरूरी है। ambala today news हवनयज्ञ करने से नेगिटीव एनैर्जी होती है दूर: महामंडलेश्वर विकास दास जी महाराज

ambala today news पढ़िए खबर: हरियाणा राज्य चुनाव आयोग इन जिलों में मतदाता सूचियां तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया

 

पीठाधिश्वर एवं धर्मजागरण राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ हरियाणा संत प्रमुख महामंडलेश्वर विकास दास महाराज जी ने कहा कि हर व्यक्ति को 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे नवरात्रों में प्रतिदिन हवन यज्ञ की शुरूआत करनी चाहिए। ताकि इस कोरोना जैसी महामारी से हम सब मिलकर लड़े ओर इसको खत्म कर सके। इस दौरान सेवक श्याम लाल जिंदल, भोला, बनारसी जिदंल, दयानंद जिंदल, महादेव, सोनू, लक्की ने बताया कि कोरोना महामारी में हवनयज्ञ का अलग महत्व है, क्योंकि जब हवन यज्ञ में आहूति डाली जाती है ओर आहूति से निकलने वाला धुंआ वातावरण को शुद्ध करता है। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए एवं वातावरण की शुद्धि के लिए हवन यज्ञ का अद्भुत लाभ बताया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपराओं में देव पूजा, उपासना, जप, ध्यान, स्नान से हर सुख को पाने के उपाय बताए गए हैं। हिंदू धर्म ग्रंथों में यज्ञ और हवन की अग्नि को ईश्वर का मुख माना गया है। धर्म ग्रंथों में मनोकामना पूरा करने के लिए या बुरी घटना टालने के लिए यज्ञ और हवन किया जाता है। ambala today news हवनयज्ञ करने से नेगिटीव एनैर्जी होती है दूर: महामंडलेश्वर विकास दास जी महाराज

ambala today news पढ़िए खबर: गब्बर अनिल विज की लिस्ट तैयार, हरियाणा में मिलावटखोर पर पैनी नजर, इतने सैंपलों की रिपोर्ट मिली

Leave a Comment

और पढ़ें