ambala today news पढ़िए खबर: राज्य सरकार ने दी स्वीकृति, हरियाणा में किस जिले के हल्के में 29 मॉडल संस्कृति, मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जाएंगे

चंडीगढ़- हरियाणा के पुरातत्व-संग्रालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने बताया कि जिला हिसार के उकलाना हलके में 29 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल तथा एक मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल खोला जाएगा। राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला और शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल का आभार व्यक्त करते हुए राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी देकर सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार की दिशा में अपने संकल्प को दोहराया है।
उन्होंने बताया कि उकलाना हलके में खोले जाने वाले कुल 29 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में से 11 स्कूल अग्रोहा ब्लॉक में खुलेंगे। इनमें जीपीएस अग्रोहा, जीजीपीएस अग्रोहा, जीपीएस कनोह, जीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस नंगथला, जीपीएस नंगथला, जीजीपीएस सिवानी बोलान व जीपीएस सिवानी बोलान, जीपीएस किरोड़ी और जीपीएस किरमारा शामिल हैं। ambala today news पढ़िए खबर: राज्य सरकार ने दी स्वीकृति, हरियाणा में किस जिले के हल्के में 29 मॉडल संस्कृति, मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जाएंगे

ambala today news पढ़िए खबर: हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने किस चुनौती को लेकर अधिकारियों से कही यह बड़ी बात

राज्यमंत्री ने बताया कि बरवाला ब्लॉक में कुल 10 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोले जाएंगे। इनमें जीपीएस बयाना खेड़ा, जीजीपीएस खेदड़, जीजीपीएस बालक, जीपीएस बालक, जीजीपीएस खरक पुनिया, जीपीएस खरक पुनिया, जीपीएस पनिहारी, जीपीएस गैबीपुर, जीपीएस मतलौडा और जीपीएस खरकड़ा शामिल हैं।
इसी प्रकार उकलाना ब्लॉक में 8 मॉडल संस्कृति प्राथमिक व एक सीनियर सैकेंडरी स्कूल खोला जाएगा। इनमें जीपीएस उकलाना गांव, जीजीपीएस उकलाना मंडी, जीपीएस बिठमड़ा व जीजीपीएस बिठमड़ा, जीजीपीएस दौलतपुर, जीपीएस चमारखेड़ा, जीपीएस किनाला, जीपीएस गुड्डू मोहल्ला पाबड़ा तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी शामिल हैं। इन स्कूलों में दाखिला ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर होगा। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का एक अलग कैडर होगा और इनका चयन मौजूदा सरकारी स्कूलों के टीचिंग स्टाफ में से स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा। प्राइमरी संस्कृति मॉडल स्कूलों में अंग्रेजी-हिंदी, दोनों माध्यम होंगे। ambala today news पढ़िए खबर: राज्य सरकार ने दी स्वीकृति, हरियाणा में किस जिले के हल्के में 29 मॉडल संस्कृति, मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जाएंगे

ambala today news पढ़िए खबर: हरियाणा के हर जिले में क्यों लगाने के लिए कहा बायो गैस प्लांट

Leave a Comment

और पढ़ें