AMBALA COVERAGE NEWS: अनिल विज ने बताया कहां बर्बाद कर रही केजरीवाल सरकार बजट, क्यों नहीं मिल रही सुविधाएं

Health minister Anil Vij gets the title of best health minister

अंबाला @ अमित अठवाल। लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों के बाद देशभर में संसाधनों की कमी के सवाल पर अनिल विज ने दिल्ली के सीएम अरविद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि वह विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रहे हैं। यदि कोई संसाधन की कमी है तो वह व्यवस्था कर लें, जो वह विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं वह दवाईयों पर खर्च कर ले। वहीं विज ने कहा कि जितनी भी गैर भाजपा सरकारें हैं वह झूठा संसाधन न होने का झूठा प्रचार कर रही हैं, जबकि संसाधन उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकारों का दायित्व है।

संसाधनों की कमी को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जितनी भी विपक्ष की सरकारें हैं वह जान बूझ कर यह मुद्दा उठा रहे हैं, जबकि संसाधन उपलब्ध करवाने का दायित्व उनकी सरकारों का है। विज ने कहा कि केजरीवाल विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रहे हैं। यदि कोई संसाधन की कमी है तो वह व्यवस्था कर लें, जो वह विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं वह दवाईयों पर खर्च कर ले। यदि कोई दवाई हिंदुस्तान से नहीं मिल रही तो उसे विदेश से मंगवा लें। वहीं विज ने कहा कि एनसीआर में लगातार मरीजों की संख्या सामने आने पर अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में जितने भी मरीज आ रहे हैं वह केवल तीन जिलों से हैं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत में कुल हरियाणा का 50 प्रतिशत मरीज हैं। दिल्ली में मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही, जिसके कारण वह हरियाणा में आ रहे हैं। हम मरीजों को धक्का तो नहीं मान सकते और हम सभी को सुविधाएं व इलाज देने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में कोरोना के मरीजों को देखते हुए सरकार की तैयारियों को लेकर अनिल विज ने कहा कि सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और सभी आवश्यक कदम हैं वह उठाए जा रहे हैं। कोरोना को लेकर स्टेट व जिला स्तर पर मोनिटरिंग कमेटी गठित की गई है और जो भी दायित्व दिए गए हैं उसका निवाह किया जा रहा है।

Ambala Coverage News : सप्ताह में केवल एक बार लगेगा गृहमंत्री अनिल विज का जनता दरबार

Leave a Comment

और पढ़ें