कबूतरबाज का नया खेल, अपनी बेटी से झूठी शादी करवा युवक को ले गए अमेरिका

बराड़ा। विदेश जाने की चाहत रखने वालों के साथ धोखाधड़ी की खबरें तो आपने अकसर पढ़ी होगी, लेकिन आज हम जो खबर आपको पढ़ाने जा रहे हैं वह अपने आप में हैरान कर देने वाली है। बराड़ा के एक गांव में रहने वाले युवक विदेश जाना चाहता था और एजेंट ने युवक को विदेश लेकर जाने के लिए अपनी बेटी से फर्जी शादी करवाकर उसे विदेश ले गए। वहां की जेल में बंद युवक जब कोरोना महामारी के कारण अमेरिका से वापस आया तो परिवार ने एजेंट व उसकी बेटी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
विदेश जाने की चाहत लिए युवक जो अभी तक वहां की जेलों में बंद थे उन सबके लिए कोरोना काल वरदान बनकर आया है। ताजा मामला गांव जलुबी का है। गांव के 24 वर्षीय अमित कुमार की शिकायत पर जालंधर के दशमेश नगर निवासी एजेंट किरण, उसकी बेटी सुमनप्रीत कौर व जलूबी के एक अन्य एजेंट महेश कुमार पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह उसने गांव पाडलू के स्कूल से 12 वीं पास की। गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे विदेश भिजवाने के लिए एंजेट किरण ने मिलवाया। अमेरिका भिजवाने के लिए किरण ने 15 लाख में सौदा किया। पैसे न होने के कारण अमित के पिता ने अपने पोल्ट्री फार्म को गिरवी रख लोन लिया। किरण ने मुंबई में अपनी बेटी के साथ अमित की शादी के झूठे कागजात तैयार करवाए, 8 जनवरी को अमित के साथ सुमनप्रीत भी फ्लाइट से लेटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर गई थी। इक्वाडोर में किरण का भाई अमन वर्मा रहता है। सुमनप्रीत विदेश जाने के इच्छुक युवाओं के साथ झूठी शादी का नकली सर्टिफिकेट बनवाकर इक्वाडोर तक लेकर जाती थी। आगे पासपोर्ट लेकर डोंकरों के हवाले कर दिया था। अमित को भी कई देशों के बॉर्डर पार करा मैक्सिको पहुंचाया। वहां अमेरिका की दीवार लांघते ही पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया। अमित का कहना है रास्ते में उसके साथ 15 और लोग थे, जिन्हें माफिया ने पीटा और सामान लूट लिया। पुलिस ने अब तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभावित ने कहा कि एजेंट ने उसे विदेश भेजने के लिए अपनी बेटी से फर्जी शादी करवाई और उसके साथ धोखाखड़ी की है।

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: