चंडीगढ। हरियाणा के गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अस्पताल में उपचाराधीन होने के बावजुद भी जनता की चिंता कर रहे है। वे कोरोना के इस दौर में न केवल नियमित रूप से अधिकारियों से ब्रीफिंग ले रहे है बल्कि उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे है। गृह मंत्री चाक चौबंद कानून व्यवस्था के लिए जहां पुलिस के उच्चाधिकारियों से ब्रीफिंग ले रहे है वहीं कोविड-19 से सम्बधिंत स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अस्पताल से ही निर्देश दे रहे है कि जो भी आवश्यक कदम है वे उठाये जाए और कोरोना वायरस के केस जोकि लागातार बढ़ रहे है उन पर अंकुश लगाया जाए। कोरोना से जारी जंग में फ्रंट लाईन पर काम कर रहें डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी आदि विभागों से वे लगातार सम्पर्क में हैं और कोरोना से जंग में विजय प्राप्त करने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी कर रहें हैं। श्री विज अपने विभागों की जानकारी मोबाइल से ले रहे है और सम्बध्ंिात अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी साथ-साथ दे रहे है। जनता के दुख तकलीफ में हमेशा उनकी आवाज बनने वाले गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बेशक अस्पताल में उपचाराधीन है लेकिन उनको वहां भी प्रदेश की जनता की ही चिंता है, और यहीं कारण है कि उनकी छवि प्रदेश में एक जनप्रिय नेता की है। गृह मंत्री अनिल विज अस्पताल से ही पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यो पर नजर रखे हुए हैं। सभी सम्बधिंत अधिकारियों को दूरभाष से निदे्रश दिए जा रहे है और साथ ही सम्बधिंत अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन किए जा रहें कार्यो की समीक्षा की जा रही हैं। प्रतिदिन सम्बधिंत विभागों के अधिकारी किए जा रहे कार्यो बारे गृह मंत्री को अवगत भी करवाया जा रहा हैं। इस सम्बंध में जब गृह मंत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे अपनी नहीं बल्कि प्रदेश की चिंता हैं। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अनिल विज को विगत दिवस चोट लग गई थी और फै्र क्चर हो गया था जिनका ईलाज मोहाली के मैक्स अस्पताल में चल रहा हैं। पिछले दिनों में दो बार अस्पातल में जाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनका कुशलक्षेम जान चुके है तथा गत दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी उन्हें फोन कर उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दे चुके है।
- Home
- / Editor’s Picks, Haryana, Main Story