अंबाला (निखिल सोबती)। हरियाणा सरकार के आदेशों के अंबाला शहर स्थित मिशन अस्पताल में बनाए गए आईसोलेशन सेंटर में दाखिल मरीजों को रोजाना ठीक होकर घर जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को अंबाला शहर मिशन अस्पताल में दाखिल करीब 6 मरीजों को छुट्टी दी गई है और सभी मरीजों को अस्पताल की तरफ से शानदार विदाई दी गई। इस दौरान अंबाला शहर मिशन अस्पताल के डायरेक्टर सुनील सादिक व अस्पताल के फाइनेंसर डायरेक्टर इसाक भट्टी ने फूल देकर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह सभी मरीजों ने अस्पताल प्रशासन व स्टाफ का सहयोग किया है और स्टाफ द्वारा दी दवाईयों को समय पर लिया। उसी कारण मरीज जल्द ठीक होकर घर जा पा रहे हैं।
शुक्रवार को अंबाला शहर मिशन अस्पताल से करीब 6 मरीजों को छुट्टी दी गई जिसमें से 4 मरीज अंबाला कैंट से हैं और एक मरीज अंबाला शहर तस्वीरों वाली गली का बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य मरीज हिमाचल प्रदेश बिलासपुर का है। सुनील सादिक ने कहा कि मिशन अस्पताल का स्टाफ अपना दायित्व निभा रहा है और इस महामारी में स्टाफ ने सरकार के साथ खड़ा होकर साबित कर दिया है कि वह अपने दायित्व को भूले नहीं। वहीं सादिक ने एक बार फिर कहा कि मिशन अस्पताल में आने वाले सामान्य मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था है और इस लिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं। वहीं समाजसेवी एवं मिशन अस्पताल के फाइनेंसर डायरेक्टर इसाक भट्टी ने कहा कि मिशन अस्पताल में कोरोना मरीजों को रुकवाने के लिए कुछ ओर व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए उन्हें सामाजिक लोगों से सहयोग मिल रहा है और इसी सहयोग की बदौलत इस कोरोना महामारी को अंबाला से खत्म कर दिया जाएगा। सादिक ने कहा कि वह तथा उनका स्टाफ कोरोना महामारी के बीच सरकार व प्रशासन के साथ खड़ा है और किसी भी कीमत पर साथ नहीं छोड़ेगा।