अंबाला (अंबाला कवरेज)। पीकेआर जैन वाटिका के संचित सिंह ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा 98.2% अंक प्राप्त कर शहर में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं चाहत 97.2% अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरे स्थान पर और वरदान 97% अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि स्कूल के 120 छात्रों ने सीबीएसई कक्षा दसवीं की परीक्षा में बैठे। 18 विद्यार्थियों ने 95-100%अंक, 33 विद्यार्थियों ने 90-95%, 34 विद्यार्थियों ने 80- 90%, 36 विद्यार्थियों ने 70-80 % अंक प्राप्त किए। पीकेआर जैन वाटिका सीनियर सैकंडरी स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के प्रधान धर्मपाल जैन, एक्टिंग सेक्रेटरी वरुण जैन, एक्टिंग कैशियर मनीष जैन गोलू, मैनेजर अशोक जैन, एक्जीक्यूटिव मैंबर अमन जैन, मनीष जैन, अमित जैन, भविक जैन ने बच्चों, उनके अभिवावकों को स्टाफ को बधाई दी। प्रिंसिपल उमा शर्मा ने बच्चो को प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए अध्यापक तथा अभिवावकों के मार्गदर्शन के साथ साथ कठिन परिश्रम एवं आत्मविश्वास कि आवश्यकता होती है।
Ambala Today News : पीकेआर जैन वाटिका द्वारा छात्रों के लिए टेपिंग हैप्पीनेस कोशंट पर आनलाइन वेबीनार का आयोजन
- Home
- / Ambala, Education, Main Story