Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब के शो ज़िद्दी दिल माने ना की टीम ने 50 एपिसोड पूरे होने का जश्‍न मनाया

अंबाला कवरेज @ मुंबई। त्‍यौहारों का मौसम अपना जलवा बिखेर रहा है और 1 नवंबर को सोनी सब के शो ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ के 50वें एपिसोड का प्रसारण हुआ। यह शो आर्मी ट्रेनीज के प्‍यार, दोस्‍ती और जिन्‍दगी पर केन्द्रित और ज़िदादिली से भरपूर अपने कथानक से दर्शकों को बांधे हुए है। फैंस करन शेरगिल (शालीन मल्‍होत्रा) और डॉ. मोनामी (कावेरी प्रियम) के बीच बेहतरीन केमिस्‍ट्री देखने का मजा उठा रहे हैं।सितारों से भरी बेहतरीन कास्‍ट और दमदार कथानक से यह शो युवाओं और बड़ों का ध्‍यान समान रूप से खींच रहा है। 50वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिये कास्‍ट और क्रू ने ‘ज़िद्दी दिल माने ना’ के सेट पर केक काटने की रस्‍म रखी थी। इस शो में सिम्‍पल कौल, कुणाल करन कपूर, दिलजोत छाबड़ा और आदित्‍य देशमुख जैसे बहुत टैलेंटेड एक्‍टर्स भी हैं।

करन शेरगिल की भूमिका निभा रहे शालीन मल्‍होत्रा ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि हमारे शो ने 50 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। मुझे शूटिंग का पहला दिन अब भी याद है, मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा है कि हम 50वें एपिसोड पर पहुँच गये हैं। ज़िद्दी दिल माने नाने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं वर्कआउट और लाइफस्‍टाइल को लेकर ज्‍यादा अनुशासन में आ गया हूँ और इस शो के बिना ऐसा नहीं होने वाला था। यह एहसास सपने जैसा है कि हमारे शो को इतना पसंद किया गया है। इस सफर के लिये मैं सभी का बहुत आभारी हूँ।

डॉ. मोनामी की भूमिका निभा रहीं कावेरी प्रियम ने कहा, यह गर्व करने का पल है कि ज़िद्दी दिल माने नाके 50 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। यह बात ज्‍यादा खास इसलिये है, क्‍योंकि ऐसा त्‍यौहारों के शुभ अवसर पर हुआ है। मुझे खुशी है कि दर्शकों ने हमारे शो को बहुत पसंद किया है और वे दूसरों के साथ मेरे किरदार को भी प्‍यार दे रहे हैं। मुझे खुशी है कि इस यादगार पल को मैं पूरे कास्‍ट और क्रू के साथ जी रही हूँ। ज़िद्दी दिल माने नाको इतना सफल बनाने के लिये इससे जुड़े हर इंसान ने बहुत मेहनत की है और उनके योगदान के बिना यह शो ऐसा नहीं रहता।

 सिड गंजू की भूमिका निभा रहे कुणाल करन कपूर ने कहा, मैं बोलकर नहीं बता सकता कि ज़िद्दी दिल माने नाके 50 एपिसोड पूरे होने पर मैं कितना खुश हूँ। मैं तो जल्‍दी ही 100 और फिर 200 एपिसोड का जादुई आंकड़ा छूने के इंतजार में हूँ। यह दर्शकों के प्‍यार और समर्थन के कारण संभव हुआ है और इसलिये पहला शुक्रिया उन्‍हीं को जाता है और फिर शो के पूरे कास्‍ट और क्रू को, जिनके बिना यह शो संभव नहीं होता। यह जानकर सुखद एहसास होता है कि दर्शक आपके किरदार और कथानक से जुड़ रहे हैं। लोगों का मनोरंजन करने से ज्‍यादा संतोषजनक कुछ नहीं है और मुझे उम्‍मीद है कि ज़िद्दी दिल माने नाके साथ हम यह करते रहेंगे।‘’

 देखते रहिये ज़िद्दी दिल माने ना’, प्रत्‍येक सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, केवल सोनी सब पर

Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब के शो ज़िद्दी दिल माने ना की टीम ने 50 एपिसोड पूरे होने का जश्‍न मनाया

Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब के शो वागले की दुनिया नई पीढ़ी नये किस्‍से के सेट पर वागले परिवार ने दिवाली के उत्‍सव की शुरूआत की

 

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें