अम्बाला कवरेज@चंडीगढ़- महेंद्रगढ़ में गुरुवार को हुए स्कूल बस हादसे के मामले में प्रदेश के परिवहन मंत्री असीम गोयल पूरे एक्शन मोड़ में दिखाई दिए। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने महेंद्रगढ़ के असिस्टेंट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया और जांच हेतु उच्च स्तरीय कमेटी बनवाईं, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा करेंगे।
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने जानकारी दी और बताया कि इस कमेटी को निर्धारित समय अवधि में अपनी विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिये है जिसके लिए कमेटी मौके का निरीक्षण भी करेगी। इसका अलावा परिवहन मंत्री ने पूरे प्रदेश में सभी स्कूल बसों के फ़िटनेस जांचने के भी निर्देश दिए है जिसको लेकर सभी ज़िलों में विभागीय आदेश भी तुरंत प्रभाव से जारी कर दिए गए हैं। दरअसल प्रदेश के परिवहन एवं महिला बाल विकास मंत्री असीम गोयल को जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली तो तुरंत वह एक्शन में आ गए और चंद ही घंटों में कार्रवाई करते हुए तीनों आदेश जारी करवाए।