अंबाला (निखिल सोबती)। जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला की तरफ से उपायुक्त कार्यालय अंबाला पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढौतरी को लेकर प्रदर्शन किया गया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक एवं सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चौ. जसबीर मलौर ने किया। पूर्व विधायक मलौर ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से सरकार के सामने कोरोना महामारी के इस दौर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आमजन पर इसका जो बोझ पड़ेगा। उन सब को लेकर सरकार के सामने कुछ मांगे रखी गई है जिन पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए।
आज सारा देश कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है। महामारी चरम पर है और दिन प्रतिदिन कोरोना पोजिटीव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन महामारी के इस समय में भी सरकार संवेदनहीन फैसले ले रही है। पिछले 17 दिन से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढौतरी से पेट्रोल 8.30 रूपए और डीजल 9:45 रुपए महंगा हो चुका है। इस मौके पर जिला कोर्डिनेटर राजेश मेहता, हरीश सासन पूर्व नगरपालिका चेयरमैन एवं पूर्व शहरी प्रधान, पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल, सतीश सैणी पूर्व पार्षद, ईशू गोयल, राजेश बत्रा, सुरजीत पंजोखरा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
- Home
- / Haryana, Main Story
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढौ़तरी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला ने सौंपा ज्ञापन
