फीड द नीडी द्वारा निर्जला एकादशी पर वितरित किए गए 10 हजार लस्सी के पैकेट

अंबाला। आज निर्जला एकादशी के उपलक्ष में टीम फीड द नीडी द्वारा अंबाला शहर में विभिन्न स्थानों पर 10000 पैकेट लस्सी के वितरित किए। संस्था के सदस्य लोकडाउन के पहले दिन से ही लगातार सेवा में लगे हुए हैं। जिसके अंतर्गत 500 पैकेट सुखा राशन किट व लाखों लोगों को खाना चाय बिस्किट वितरित किया जा चुका है। एकादशी के उपलक्ष में हर साल की तरह छबील का आयोजन किया गया, पर इस बार कोरोना वायरस की वजह से भीड़ इकट्ठी ना हो इसलिए लस्सी के पैकेट प्रेम नगर चौक, अग्रसेन चौक, पॉलिटेक्निक चौक, कालका चौक, जग्गी सिटी सेंटर के समीप जीटी रोड, जंडली फ्लाईओवर, सिविल हॉस्पिटल इन अनेकों स्थानों पर लस्सी के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर संस्था के संस्थापक सिद्धार्थ गुलाटी, दिव्या चोपड़ा, अमित, कृष्ण कुमार, संदीप भसीन, विकास भसीन, दीपक आर्य, अरविंद सीकरी, पवनजोत जुनेजा आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: