ambala coverage कोहरा बनने लगा वाहन चालकों के लिए आफत, अचानक सामने कार आने से पलटा धान से भरा कैंटर

 अम्बाला कवरेज @पानीपत : मौसम विभाग ने हरियाणा में तीन दिन कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसको लेकर कोहरा अब लोगों के लिए आफत बनने लगा है। ताजा मामला पानीपत जिले से सामने आया है जहां जोशी माजरा गांव से कवि की तरफ जाने सड़क के तीव्र मोड़ पर धान से भरा कैंटर सामने अचानक कार आ जाने की वजह से खेत में पलट गया। कैंटर के पलटने से कैंटर चालक को मामूली चोटें आई है लेकिन कार को बचा लिया गया। कैंटर के पलटने से कैंटर चालक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। कैंटर परिचालक अशोक ने बताया कि अचानक से कैंटर के सामने कार आ गई थी, जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर कैंटर पलट गया। उन्होंने बताया कि कैंटर मतलौडा धान की बोरियों से भरकर निसिंग की तरफ जा रहा था। ambala coverage कोहरा बनने लगा वाहन चालकों के लिए आफत, अचानक सामने कार आने से पलटा धान से भरा कैंटर

ambala coverage हरियाणा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 40 क्विंटल चूरापोस्त का अंतर्राज्यीय तस्कर झारखंड से गिरफ्तार

Leave a Comment

और पढ़ें