ambala coverage अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति का विकास कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना सरकार का लक्ष्य-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

अम्बाला कवरेज @यमुनानगर- स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लाभार्थियों तक पहुंच सके। देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। स्कूल शिक्षा मंत्री शनिवार को लेदा खादर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रमों में लोगो को संबोधित कर रहे थे। भंगेड़ी, कोट सरकारी,नाहर ताहारपुर गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कुमार गुज्जर मुख्य अतिथि रहे।अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र- स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपालकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि एवं स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है।स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से टूटे हुए व कटे हुए हैं।किसानों की प्रगति से ही देश व प्रदेश की खुशहाली- स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपालस्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। बीज से बाजार तक अवधारणा के अनुरूप सरकार किसानों को उत्तम बीजों के वितरण से लेकर उनकी फसल खरीद हेतु बाजार तक पहुंच की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं एक किसान परिवार से हैं, वे किसानों का संघर्ष और उनकी समस्याओं से भलि-भांति अवगत हैं। इसलिए वे निरंतर किसानों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, ताकि किसान कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।ambala coverage अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति का विकास कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना सरकार का लक्ष्य-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

ambala coverage हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर इतनी गुटबाजी है

लाभार्थी अपनी ‘जुबानी’ सुना रहे अपनी ‘कहानी’ – स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों के दौरान जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वे ‘मोदी जी की गारंटी वैन’ के पास आकर ‘अपनी जुबानी अपनी कहानी’ सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। लाभार्थी अपने अनुभव बता रहे हैं जोकि औरों के लिए प्रेरणास्पद हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, नि:शुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित किया जा रहा है।मुख्य अतिथियों ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए लाभार्थियों को किया सम्मानित‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं।इन्हें किया सम्मानित-विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा स्वामित्व योजना के तहत कई लाभ पात्रों को रजिस्ट्री वितरित की गई। स्कूल के विद्यार्थियों को अपनी कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। मौके पर कई लाभपात्रों की बुढ़ापा पेंशन व आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड बनाए गए तथा इस मौके पर आधार कार्ड भी अपडेट किए गए।ये रहे उपस्थित-बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल,तहसीलदार श्रीमतीसुदेश मेहरा, बीडीपीओ सचेत मित्तल,पंचायत अधिकारी विकास कुमार,ग्राम सचिव अब्दुल सत्तार,भंगेड़ी के सरपंच मासूम, भागपत सरपंच मोहम्मद हसन, गीता राम सरपंच, हारुन पूर्व सरपंच बागपत , बलविंदर चेयरमैन मुजाफत, कैलाश चंद शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुदित बंसल,जगदीश चंद प्रधान,तरसेम सरपंच मेघुवाला,रजत सरपंच बनियावाला, फरमान सरपंच टिबडिय़ों, निर्मल सरपंच शहजाद वाला,मनजोत सरपंच कोट सरकारी,नाहर ताहारपुर के सरपंच मांगेरामअजायब सिंह संधू भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनिष गर्ग प्रदीप शर्मा ग्राम सचिव, लेदाखादर गांव के सरपंच अनिल कुमार, किरण पाल पूर्व सरपंच, बलदेव सिंह, चमन लाल पूर्व सरपंच, सुल्तान सिंह सरपंच लोपयों, संदीप सरपंच दादूपुर जट्टान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।ambala coverage अंतिम पंक्ति मे खड़े व्यक्ति का विकास कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना सरकार का लक्ष्य-स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल

ambala coverage हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर इतनी गुटबाजी है

Leave a Comment

और पढ़ें