ambala coverage गृह मंत्री अनिल विज ने पड़ाव थाना एसएचओ को लगाई फटकार

अम्बाला कवरेज @ अम्बाला- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के मच्छौंडा में जमीनी कब्जे के मामले में आज पड़ाव थाना एसएचओ को फटकार लगाते हुए कहा कि “मैं किसी को गुंडागर्दी करने नहीं दूंगा, जमीन को तुरंत कब्जामुक्त करवाओ और कड़ी कार्रवाई करो”।श्री विज बुधवार को अपने आवास पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे।मच्छौंडा में जमीन पर कब्जे को लेकर परिवार ने गृह मंत्री अनिल विज से शिकायत की। उनका आरोप था कि गुंडा प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर अपना हक जताया जा रहा है जबकि सभी कागजात उनके पक्ष में हैं। मामले को लेकर खफा हुए गृह मंत्री ने पड़ाव एसएचओ को फोन पर फटकार लगाते हुए मामले में तत्पर कार्रवाई के निर्देश दिए।बल्लभगढ़ से आए दंपत्ति से गृह मंत्री अनिल विज को बेटी के साथ दुराचार मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत दी जिसपर मंत्री विज ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को मामले में पुन: जांच के निर्देश दिए। इसी तरह भिवानी के रोहनात गांव से आई महिला ने अपनी मासियों पर उनकी मां की खेती की जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि गत दिनों वह जबरन उनके खेतों से फसल भी आरोपियों द्वारा काट ली गई, इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई थी, मगर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। गृह मंत्री ने एसपी भिवानी को मामले में पुन: जांच के निर्देश दिए।पलवल से आए फरियादी ने बेटे की हत्या मामले में सही जांच नहीं होने का आरोप लगाया जिसपर गृह मंत्री ने डीएसपी रैंक के अधिकारी से मामले की जांच कराने के निर्देश दिए। नारायणगढ़ से आए दंपत्ति ने गृह मंत्री को बताया कि गांव की महिला द्वारा उनके खिलाफ झूठा मारपीट का केस दर्ज कराया गया है और महिला उनके अलावा ग्रामवासियों को भी तंग करती है। मंत्री विज ने एसपी अम्बाला को मामले में जांच के निर्देश दिए।ambala coverage गृह मंत्री अनिल विज ने पड़ाव थाना एसएचओ को लगाई फटकार

ambala coverage अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों का केस ठीक प्रकार से बनाए अधिकारी, कोर्ट में करें पूरी पैरवी-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

इन शिकायतों पर भी गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए

साहा से महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसपर गृह मंत्री ने डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र निवासी महिला फरियादी ने 15 लाख रुपए के लोन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप लगाया। महिला ने बताया कि लोन दिलाने का झांसा देकर व्यक्ति ने उनसे हस्ताक्षर करवाए और अब 15 लाख का लोन उनके नाम पर है जबकि यह राशि उन्हें नहीं मिली। गृह मंत्री ने एसपी कुरुक्षेत्र को जांच के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य समस्याओं पर गृह मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।ambala coverage गृह मंत्री अनिल विज ने पड़ाव थाना एसएचओ को लगाई फटकार

ambala coverage अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों का केस ठीक प्रकार से बनाए अधिकारी, कोर्ट में करें पूरी पैरवी-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

मलेरिया विभाग में कार्यरत कर्मियों को कौशल रोजगार निगम में शामिल करने के निर्देश दिए मंत्री अनिल विज ने

गृह मंत्री अनिल विज से मलेरिया विभाग में काम करने वाले स्टाफ ने उन्हें हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने की मांग की जिसपर गृह मंत्री ने मंजूरी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।गृह मंत्री अनिल विज को आज अम्बालावासी राजेंद्र गोयल द्वारा भगवान श्रीराम जी का चित्र भेंट किया गया। चित्र मुंबई के चित्रकार द्वारा 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बनाया गया था।ambala coverage गृह मंत्री अनिल विज ने पड़ाव थाना एसएचओ को लगाई फटकार

ambala coverage अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों का केस ठीक प्रकार से बनाए अधिकारी, कोर्ट में करें पूरी पैरवी-डीसी कैप्टन मनोज कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें