अमित कुमार
अंबाला कवरेज @अंबाला। माननीय एडीजीपी यातायात एवं राजमार्ग हरियाणा करनाल श्री हरदीप सिहँ दून के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के कुशल नेतृत्व में आज 03 मार्च 2025 को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्रीय मोटरयान (ग्यारहवां संशोधन) नियम 2020 की धारा 167 (8) के क्रियान्वयन के संबंध में विशेष अभियान चलाया गया। प्रबन्धक यातायात शहरी उ0नि0 जोगिन्द्र सिहँ व कोर्डीनेटर यातायात उ0नि0 चरणजीत सिह ने इस अभियान बारे जानकारी देते हुए बतलाया कि अभियान के दौरान सभी प्रकार के वाहनांे को रोककर चैक किया जा रहा है कि उक्त वाहन का यातायात चालान कब हुआ है और क्या वाहन चालक/मालिक ने चालान भरा है या नही अगर यातायात चालान काफी समय से नही भरा गया है तो उस वाहन को डिटेन किया जा रहा है । जिन वाहन चालकों/मालिकों ने मौका पर ही जुर्माना भरा है उनको फारिक किया गया। उन्होंने बतलाया कि अक्सर यातायात के नियमों की अवेहलना उपरांत वाहनों के यातायात चालान हो जाने पर लोग निर्धारित समय पर जुर्माना राशी नही भरते। अब यातायात पुलिस अम्बाला दवारा सडक पर चलने वाले इस प्रकार के वाहनों को लगातार चैक करके डिटेन/इंपाउंड किया जा रहा है। यातायात पुलिस अम्बाला दवारा आज इस अभियान के तहत लगभग 1230 वाहनों को चैक करके 53 वाहनों को डिटेन/इंपाउंड किया गया है। यह अभियान अब निरंतर जारी रहेगा।
Ambala coverage news निर्देशक और निर्माता मोहित कपूर ने गाना ‘शगना दी रात’ को रिलीज किया