अम्बाला कवरेज @यमुनानगर-भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को सढौरा क्षेत्र के गांव गुगलो, गैंदापुर, गलौली व माली माजरा में पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ ली। जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने बतौर मुख्य वक्ता अपना संबोधन देते हुए कहा कि मोदी-मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच, कृषि विभाग से योजनाओं की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पंहुचे।इस अवसर पर लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। सूचना जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को वितरित की गई। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में मुख्यातिथि द्वारा ऐसे स्कूली बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया । मुख्यातिथि द्वारा स्वामित्व योजना के तहत लाभ पात्रों को रजिस्ट्रियां दी गई तथा मौके पर पैंशन बनाई गई।ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा पहुंची गांव गुगलो, गैंदापुरा, गलौली व माली माजरा में दी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
विकसित भारत जनसंवाद कार्यक्रम यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस की दी बधाई, युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का दिया संदेशविकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन युवाओं को प्रेरणा लेने का दिन है। इस दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती को मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऊर्जावान बनने का संदेश दिया। स्वामी विवेकानंद देश के युवाओं को मजबूत कड़ी के रूप में देखते थे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया था सभी के अंदर शक्ति है, हमें आगे बढ़ने के लिए उस शक्ति पर विश्वास करना होगा। उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। देश का युवा नए-नए ऐप्प बना रहा ताकि उनकी खुद की जिंदगी भी बदले और देश भी नई तकनीक से आगे बढ़े। युवा देश को आगे लाने के लिए नए-नए आविष्कार कर रहा है, परिणाम स्वरूप पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है।ये रहे उपस्थित
इस मौके पर कार्यकारी अभियंता बिजली बोर्ड जगमीत सिंह, एसडीओ पंचायती राज कमल शर्मा, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन सोहन लाल गोयल, मण्डल अध्यक्ष रणधीर राणा, गुगलो की सरपंच सुनीता रानी,जसविन्द्र अम्बली सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा पहुंची गांव गुगलो, गैंदापुरा, गलौली व माली माजरा में दी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी