अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर, 18 दिसंबर- नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने कहा कि ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करेगा। ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह दूरदर्शी विजन है जिसके साकार होने से भारत वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और प्रभावशाली राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान कायम करेगा। मेयर गांव रामपुर माजरा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि नागरिकों से सीधा संवाद कर रहे थे।मेयर मदन चौहान ने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को प्राथमिकता दी है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। गरीब परिवारों का चूल्हा धुंआ रहित हो, इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपये शगुन के रूप में दिए जा रहे है। उन्होंने ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। नागरिकों ने शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान आयोजित हुई ये गतिविधियां-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।ambala coverage विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने सुनी लोगों की समस्याएंambala coverage विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने सुनी लोगों की समस्याएं
आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, योगाभ्यास, क्रीड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 100 प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करने के लिए डेस्क, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल व उनके परिजनों के लिए हेल्प डेस्क, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।इन्हें किया सम्मानित-विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में ऊषा रानी, गुरनाम, जगीरो देवी, महिन्द्र, शिव कुमार की मौके पर पेंशन बनाई गई। स्वामित्व योजना के तहत पवन कुमार, राकेश कुमार, मोहन लाल, चांद किरण, रवि कुमार, नीलम रानी को रजिस्ट्री वितरित की तथा प्रगतिशील किसान चंद किरण व राजबीर को सम्मानित किया गया। माही, भूमिका व दिव्यांश को विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। उज्जवला योजना के तहत मनजीत को गैस कनेक्शन दिया गया तथा शशीबाला आंगनवाड़ी वर्कर को भी सम्मानित किया गया। ये रहे मौजूद-इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन एवं बीजेपी नेता रोजी मलिक आनन्द, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता सिंघल, मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार, बीजेपी नेता बलबीर सिंह, अंकुश, सरपंच रामपुर माजरा शालू, पवन कुमार, चंद्र किरण, चौ. धर्मबीर सिंह, पूर्व सरपंच राजबीर, सरपंच कैत लाल सिंह, कायमपुरा सरपंच राजकुमार, सरपंच फतेहपुर अरविन्द, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।ambala coverage विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने सुनी लोगों की समस्याएंambala coverage विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने सुनी लोगों की समस्याएं