ambala today news हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप प्रदेश की शत-प्रतिशत 1354 टेलों पर पानी पहुंचाने की योजनाएं तैयार की गई

चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के अनुरूप प्रदेश की शत-प्रतिशत 1354 टेलों पर पानी पहुंचाने की योजनाएं तैयार की गई हैं। दक्षिण हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी और झज्जर जिलों की उठान सिंचाई परियोजनाओं के मोटर व पम्प सैट मरम्मत का कार्य प्राथमिकता आधार पर पूरा किया जाए और 30 सितम्बर, 2020 तक इस क्षेत्र की हर टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने नहरी प्रणाली की समीक्षा के लिए भिवानी, हिसार, हांसी व सिवानी मंडलों के अधीक्षक अभियंताओं की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख श्री सतबीर सिंह कादियान ने मंत्री को प्रदेश के नहर प्रणाली तंत्र से मानचित्र के माध्यम से अवगत कराया। बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि विभाग ने पश्चिमी जमुना नहर (डब्ल्यूजेसी) कैरियर सिस्टम अर्थात सिरसा शाखा, हांसी शाखा, जेएलएन फीडर, भालौट शाखा, दिल्ली शाखा और गुरुग्राम जल आपूर्ति चैनल के मेन ऑफ-टेक्स का पुनरोद्धार करने के लिए 3251 करोड़ रुपये की परियोजनाएं तैयार की हैं। इसके अलावा, 210 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिमी जमुना नहर कैरियर सिस्टम के पुनरोद्धार के बाद मानसून अवधि के दौरान उपलब्ध पानी का अधिकतम उपयोग करने के लिए हमीदा हेड से मुनक हेड तक 3700 क्यूसेक की अतिरिक्त क्षमता बढ़ाई गई है। बैठक में बताया कि राज्य सूखा राहत और बाढ़ नियंत्रण बोर्ड द्वारा वर्ष 2020-21 के दौरान बाढ़ नियंत्रण और जल निकासी कार्यों के लिए 195.51 करोड़ रुपये की 212 नई योजनाओं को मंजूरी दी है। सभी 1354 टेलों में से 41 दूर-दराज की विकट टेलों पर पानी पहुंचाने के लिए विशेष अभियान भी शुरू किया गया है। इसके साथ-साथ वर्ष 2020-21 के दौरान 215 रैन वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर लगाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ambala today news हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग की राज्य स्तरीय कमेटी की बैठक में प्रारूप विकास योजना-2041 को स्वीकृति प्रदान की

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से विशेष कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए ताकि अधिक से अधिक किसान सूक्ष्म सिंचाई  रियोजनाओं को अपनाएं। मंत्री को इस बात से अवगत कराया कि सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं का 1219.65 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं के प्रस्ताव कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार को भेजे गए हैं जिनके पूरे होने उपरांत पानी की क्षमता बढ़ेगी और 72327 हैक्टेयर भूमि कमान क्षेत्र सूक्ष्म सिंचाई के अधीन आएगी। बैठक में अभियंता प्रमुख श्री राकेश चौहान, भिवानी-हिसार सिंचाई मंडल के अधीक्षक अभियंता श्री जसमेर सिंह, हांसी मंडल के एक्सईएन श्री संदीप कुमार माथुर, हिसार के एक्सईएन श्री रमेश कुमार तथा सिवानी के एक्सईएन श्री संजीव सहारण उपस्थित थे।

ambala today news हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा रिफाइंड शुगर रोहतक की सहकारी चीनी मिल में तैयार की जा रही

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: