चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने उकलाना विधानसभा क्षेत्र में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोलने की मंजूरी दी है। शिक्षा-क्षेत्र में सुधार की दिशा में लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए राज्यमंत्री अनूप धानक ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला और शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल का आभार व्यक्त किया है राज्यमंत्रीअनूप धानक ने कहा कि मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल की स्थापना की मंजूरी देकर सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार के अपने संकल्प को दोहराया है। उन्होंने बताया कि उकलाना हलके में कुल 20 स्कूल खोले जाएंगे। अग्रोहा ब्लॉक में ऐसे कुल 8 स्कूल खुलेंगे। इनमें जीपीएस अग्रोहा, जीपीएस कनोह, जीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस नंगथला, जीपीएस नंगथला, जीजीपीएस सिवानी बोलान व जीपीएस सिवानी बोलान शामिल हैं।बरवाला ब्लॉक में कुल 8 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोले जाएंगे। इनमें जीपीएस बयाना खेड़ा, जीजीपीएस खेदड़, जीजीपीएस बालक, जीपीएस बालक, जीजीपीएस खरक पुनिया, जीपीएस खरक पुनिया, जीपीएस पनिहारी व जीजीपीएस राजली शामिल हैं। इसी तरह उकलाना ब्लॉक में भी 4 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोले जाएंगे। इनमें जीपीएस उकलाना गांव, जीजीपीएस उकलाना मंडी, जीपीएस बिठमड़ा व जीजीपीएस दौलतपुर शामिल हैं। ambala today news हरियाणा सरकार ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोलने की दी मंजूरी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में 108 नए अंग्रेजी मीडियम सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल और 1000 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों (बैग फ्री स्कूल) की स्थापना के लिए मंजूरी दी है। इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर होगी। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का अलग कैडर होगा और इनका चयन मौजूदा सरकारी स्कूलों के शिक्षण स्टाफ में से स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा। प्राइमरी संस्कृति मॉडल स्कूलों में अंग्रेजी-हिंदी, दोनों माध्यम होंगे। राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने बताया कि इन स्कूलों में फिजिक्स, बॉयोलॉजी, मैथ्स, कंप्यूटर व कैमिस्ट्री की लैब बनेंगी। स्विमिंग पूल, स्केटिंग रिंक, बास्केटबाल, डिजिटल व कंप्यूटर लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। आधुनिक गार्डन आदि भी बनाए जाएंगे। स्मॉक डिटेक्टर, अग्निशमन उपकरण, सीसीटीवी, सौर ऊर्जा पैनल और भूनिर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा, ये सभी संस्कृति मॉडल स्कूल छात्रों के लिए डिजिटल सुविधाओं, जैसे- डिजिटल कक्षा, प्रोजेक्टर, इंटरेक्टिव व्हाइटबोर्ड, एलसीडी, डिजिटल पोडियम, क्लाउड आधारित ई-लर्निंग पहल, वाई-फाई और बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से सुसज्जित होंगे। ambala today news हरियाणा सरकार ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोलने की दी मंजूरी
2 thoughts on “ambala today news हरियाणा सरकार ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोलने की दी मंजूरी”
This is very interesting, You are a very skilled blogger.
I’ve joined your rss feed and look forward to seeking more of your great post.
Also, I’ve shared your web site in my social networks!
ok