ambala today news स्वंतत्रता दिवस समारोह में ज्यादा भीड़ नहीं होने दी जाएगी,बच्चों को कोविड-19 के जोखिम से बचाने के लिए पीटी कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे

चण्डीगढ़ (अम्बाला कवरेज) हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस समारोहों के आयोजन में कोविड-19 महामारी से बचाव का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्वंतत्रता दिवस समारोहों में ज्यादा भीड़ नहीं होने दी जाएगी और बच्चों को कोविड-19 के जोखिम से बचाने के लिए पी.टी. व अन्य ऐसे कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे जिनमें बच्चे भाग लेते रहे हैं। उन्होंने बताया कि समारोहों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, सेनिटाइजेशन आदि का सख्ती से पालन किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि राज्यस्तरीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम हरियाणा राज भवन चण्डीगढ़ में होगा जहां पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार एट होम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला गुरूग्राम में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अम्बाला, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा भिवानी, शिक्षा मंत्री  कवंर पाल फरीदाबाद, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पलवल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह हिसार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल नारनौल और सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल कुरूक्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव रेवाड़ी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जींद, पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक रोहतक तथा खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह करनाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

ambala today newsमास्क न पहनने वालों के खिलाफ नगर निगम का अनूठा अभियान जारी, बिना मास्क मिलने वालों को दिए जा रहे मास्क

अम्बाला मंडल के आयुक्त यमुनानगर में, करनाल मंडल के आयुक्त पानीपत में, रोहतक मंडल के आयुक्त झज्जर में, फरीदाबाद मंडल के आयुक्त नूंह में, हिसार मंडल के आयुक्त सिरसा में, फतेहाबाद के उपायुक्त फतेहाबाद में, कैथल के उपायुक्त कैथल में, सोनीपत के उपायुक्त सोनीपत में तथा चरखी दादरी के उपायुक्त चरखी दादरी में ध्वजारोहण करेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रमों के अलावा जिला, उप-मंडल, खण्ड, पंचायत मुख्यालयों और बड़े गांवों में सुबह 9 बजे के बाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में मानवता की सेवा करते हुए कोरोना महामारी से लडऩे वाले कोविड-19 वॉरियर्स जैसे डॉक्टर, हैल्थ वर्कर, सफाई कर्मचारी आदि को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को भी बुलाया जाएगा। इस दिन के अन्य कार्यक्रमों में पौधारोपण करना, डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से इंटर-स्कूल और इंटर कॉलेज डिबेट प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, देशभक्ति पर निबंध और कविता प्रतियोगिता का आयोजन करना तथा किसी विशेष योजना का शुभारंभ करना शामिल है। इसके अलावा, अन्य नवीन तरीकों जैसे डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से, देशभक्ति या राष्ट्रीय एकीकरण संदेश और गीतों का प्रचार करके, महत्वपूर्ण सार्वजनिक इमारतों को रोशनी से जगमगाकर और लोगों द्वारा छत व बालकनियों आदि में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए भी स्वतंत्रता दिवस को मनाया जा सकता है।

ambala today newsपुलिस लाईन ग्राउंड में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समरोह, विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे ध्वजारोहण:डीसी

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: