ambala today news किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वित की जा रही

चंडीगढ़। हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  जे.पी. दलाल ने बैंकर्स से  आह्वान किया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा कृषि एवं सम्बद्घ क्षेत्रों के लिए आरंभ किए गए आत्मनिर्भर हरियाणा पोर्टल पर ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों का निपटान प्राथमिकता आधार पर करें। हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  जे.पी. दलालने गत दिनों चण्डीगढ़ में विविध विषयों पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हरियाणा की उप समिति की बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह आह्वान किया। हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  जे.पी. दलाल ने राज्य के लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक सहित जिलों के अन्य अग्रणी बैंकों से भी आह्वान किया कि वे पशु किसान क्रेडिट कार्ड, आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना, मुद्रा (शिशु) ऋण दर में अंतर(डीआरआई) तथा एमएसएमई पुन: प्राप्ति ब्याज लाभ योजनाओं को भी प्राथमिकता दें और अधिक से अधिक आवेदकों को कार्ड उपलब्ध करवाएं। हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  जे.पी. दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वित की जा रही है ताकि खेती के साथ-साथ किसान पशुपालन से भी अपनी आय में वृद्धि कर सकें। यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की एक महत्वाकांक्षी योजना है।  इसलिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ बैंकर्स का भी दायित्व बनता है कि वे इस योजना को सफल बनाने में आगे आएं। ambala today news किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वित की जा रही

ambala today news हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कोरोना मरीजों के समुचित उपचार के लिए प्रदेश में 3 एक्सक्लूसिव क्रिटिकल कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे

हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  जे.पी. दलालने कहा कि योजना के तहत प्रदेश में 8 लाख पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है और इसे बैंकर्स के सहयोग के बगैर प्राप्त नहीं किया जा सकता। इस योजना की जानकारी के लिए बैंकों द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन भी किया जाना चाहिए। इसके अलावा, विभाग द्वारा पशु अस्पतालों में विशेष होर्डिंग लगाकर योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए। हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री  जे.पी. दलाल को इस बात से अवगत करवाया गया कि अब तक इस योजना के तहत विभिन्न बैंकों में 3,66,687 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 57106 आवेदन स्वीकृत कर पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा, विभिन्न बैंकों द्वारा पूरे राज्य में 200 से अधिक शिविरों का भी आयेाजन किया जा चुका है। इस योजना के तहत पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा। इसके तहत गाय के लिए 40,783 रुपए, भैंस के लिए 60,249 रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये, सुअर के लिए 16,337 रुपए, मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा। बैंकों द्वारा 7 प्रतिशत की ब्याज दर से आमतौर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है परंतु पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर देनी होगी, जबकि 3 प्रतिशत की छूट केंद्र सरकार की ओर से देने का प्रावधान है। ऋण राशि अधिकतम 3 लाख रुपए तक होगी तथा 1 लाख 60 हजार तक की राशि तक कोलैटरल गारंटी नहीं देनी होगी। इस बात की भी जानकारी दी गई कि आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत बैंकों द्वारा पूरे राज्य में 1,61,810 पात्र खाताधारकों की पहचान की गई तथा 1,16,700 खाताधारकों की सहमति प्राप्त कर 98037 खाते अर्थात 84 प्रतिशत खाताधारकों के लिए 3990.34 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत  की गई जिसमें से 52,006 खातों अर्थात 45 प्रतिशत खाताधारकों को 2782.11 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई। ambala today news किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वित की जा रही

ambala today news बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान का सितंबर माह के अंत तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश, राज्य के औसत प्वाइंट से कम,7 दिन के अंदर अंदर अपनी कार्यप्रणाली में तेजी लाने के निर्देश दिए

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: