चंडीगढ़। हरियाणा सरकार कोविड-19 के दौरान भी राज्य के बुनियादी ढ़ांचे को सशक्त करने की दिशा में मजबूती से अपने कदमों को आगे बढ़ा रही है। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं संडक़ें) विभाग का प्रभार भी है, पिछले एक सप्ताह में बड़े प्रोजेक्टों को लेकर दो बैठकें कर चुके हैं। इन बैठकों में उन्होंने 3,000 करोड़ रूपए से ज्यादा के प्रोजेक्टों की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा की और जल्द से जल्द इनको पूरा करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में लोक निर्माण (भवन एवं संडक़ें) विभाग के आला अधिकारियों व 50 से 100 करोड़ रूपए की से बनने वाले प्रोजेक्टों के निर्माण में लगी एजेंसियों के प्रतिनिधियों से करीब दो घंटे तक रूबरु हुए। इस बैठक में लगभग 1162 करोड़ रूपए के एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्टों की समीक्षा की गई। इससे पूर्व, 4 सितंबर 2020 को भी डिप्टी सीएम ने करीब 2076 करोड़ रूपए से अधिक लागत से तैयार होने वाले एक दर्जन प्रोजेक्टों के निर्माण का जायजा लिया था, इनमें से प्रत्येक प्रोजेक्ट 100 करोड़ रूपए की कीमत से ज्यादा का था। ambala today news पढ़िए खबर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अंबाला कैंट व अंबाला शहर सहित किन जिलों के बारे में ली रिपोर्ट
ambala today news पढ़िए खबर:अब नही कर सकेगें अवैध खनन, सरकार ने बनाई योजना
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अंबाला कैंट में स्थित सिविल अस्पताल को 100 बैड से 200 बैड, अंबाला शहर में 200 से 300 बैड के अस्पताल के तौर पर अपग्रेड करने,यमुनानगर में 200 बैड का मुकुंद लाल सिविल अस्पताल का निर्माण करने, अंबाला शहर के मिनी सचिवालय कैंपस में प्रशासनिक भवन के तीसरे चरण का निर्माण करने, अंबाला कैंट के वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम को अपग्रेड करने, रेवाड़ी में नया जेल भवन बनाने, गुरुग्राम में आबकारी एवं कराधान विभाग का जिला मुख्यालय भवन का निर्माण करने, गांव जठलाना में समालखा के पास तथा गांव खोजकीपुर के पास यमुना नदी पर पुल बनाने के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। इनके अलावा, उपमुख्यमंत्री ने रोहतक में शीला बाई-पास चौक पर फ्लाइओवर के निर्माण, करनाल-राम्बा-इंद्री-लाडवा रोड़ को 4-लेन करने, रेवाड़ी जिला के पाली गांव में 4-लेन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण, गीता द्वार से लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के गेट नंबर तीन तक 6-लेन रोड़ बनाने, सोनीपत-राठधना-नरेला रोड़ को अपग्रेड करने तथा हिसार में जिंदल चौक से लेकर सूर्य नगर रोड़ तक रेवाडी-भठिंडा रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने के कार्य की बारीकी से समीक्षा की। ambala today news पढ़िए खबर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अंबाला कैंट व अंबाला शहर सहित किन जिलों के बारे में ली रिपोर्ट
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बड़े प्रोजेक्टों के निर्माण में लगी एजेंसियों को जहां गुणवत्ता के साथ-साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए वहीं विभागीय अधिकारियों को निरंतर इनकी निगरानी करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में राज्य सरकार की ओर से फंड की कमी नहीं रहने दी जाएगी, बशर्ते संबंधित एजेंसी अपना कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करे। इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं संडक़ें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। ambala today news पढ़िए खबर: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अंबाला कैंट व अंबाला शहर सहित किन जिलों के बारे में ली रिपोर्ट