मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि इससे पहले ओलंपिक व पैरालंपिक्स खेलने के बाद खिलाडिय़ों को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि जबकि ओलंपिक व पैरालंपिक्स की तैयारी कर रहे खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि की तैयारी के समय बेहद जरूरत होती है। ऐसे समय में खिलाड़ी को डाइट व अन्य कई तरह के सामान की जरूरत होती है। जिस पर काफी खर्च आता है। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खिलाडिय़ों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेल विभाग की मांग पर ओलंपिक व पैरालंपिक्स में क्वालीफाई करने वाले खिलाडिय़ों को पांच लाख रुपये एडवांस प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की योजना को स्वीकृति दी है। जबकि बकाया राशि उन्हें ओलंपिक खेलने के बाद उपलब्ध करवाई जाएगी। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि अगले वर्ष होने वाले खेलों से पहले सरकार खिलाडिय़ों के लिए कई अन्य नई योजनाएं लाने जा रही है। जिनसे हजारों खिलाडिय़ों को अपना भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।
- Home
- / Haryana, Main Story, National, Trending Story
ambala today news पढ़िए खबर: खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि ओलंपिक व पैरालंपिक्स में क्वालीफाई होने वाले खिलाड़ी को मिलेगी राशि
