ambala today news प्रदेश में वन क्षेत्र को 7 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया:हरियाणा वन मंत्री कंवर पाल

चंडीगढ़(अम्बाला कवरेज) हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण के चलते वन क्षेत्र को बढ़ाना तथा प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वन्य प्राणियों का संरक्षण व संवद्र्धन अत्यंत जरूरी है। हर वर्ष मानसून के दौरान मनाए जाने वाले वन महोत्सव पर लोगों को कम से कम दो-दो पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए।  आज यहां जारी एक वक्तव्य में हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वन विभाग द्वारा लोगों को वनों के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष वन महोत्सव एवं वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में वन क्षेत्र को 7 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत इस वर्ष करीब एक करोड़ 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे। राज्य के 1100 गांवों में ‘कोविड वाटिका’ स्थापित की जाएंगी जिनमें औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे।

ambala today news 1000 नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की प्रक्रिया जारी:हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल

हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि  सरकार द्वारा विलुप्त होती वन्य प्राणियों की प्रजातियों के संरक्षण तथा संवर्धन की दिशा में भी ठोस कदम उठाये गये हैं। जिला रेवाड़ी में स्थित झाबुआ आरक्षित वन क्षेत्र में ‘मोर एवं चिंकारा प्रजनन केन्द्र’ की स्थापना की गई है। इसी तरह गिद्धों की घटती संख्या को रोकने के लिए तथा उनकी जनसंख्या को बढ़ाने के लिए भारत का पहला ‘गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र’ पिंजौर में स्थापित किया गया है। मोरनी स्थित ‘फिजैंट प्रजनन केन्द्र’ में लाल जंगली मुर्गा प्रजाति का सफलापूर्वक प्रजनन करवाया जा रहा है। भिवानी जिले के कैरू गांव में ‘चिंकारा प्रजनन केन्द्र’ तथा भौर सैयदां में ‘मगरमच्छ प्रजनन केन्द्र’ स्थापित किया गया है। हरियाणा के वन मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में लोगों, विशेषकर स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों के बारे जानकारी देने के लिए तीन चिडिय़ाघर एवं एक हिरण पार्क स्थापित किये गये हंै। इसके अलावा, राज्य में दो राष्ट्रीय उद्यान, 8 वन्य प्राणी विहार तथा दो इको सेंसेटिव क्षेत्र स्थापित किए गये हैं। इसके अलावा, लोगों में वन्य प्राणियों के प्रति लगाव पैदा के उद्देश्य से राज्य में ‘पशु-पक्षी गोद लेने की योजना’ भी शुरू की गई है।

ambala today newsपढ़िए खबर: कोविड-19 के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि को अवसर में बदलते हुए किसान हित की कई नई योजनाएं बनाई

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: