ambala today news दिल्ली पब्लिक स्कूल अंबाला के छात्रों ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

(अम्बाला कवरेज)  दिल्ली पब्लिक स्कूल अंबाला के छात्रों ने ऑनलाइन करवाई जा रही गतिविधियों के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनायाl विद्यालय के नर्सरी और प्रेप कक्षा के छात्रों नेभगवान श्री कृष्ण व श्री राधा जी की वेशभूषा धारण कर अपने मनमोहक रूप से सभी को मंत्रमुग्ध कर दियाl नन्हे-मुन्ने बच्चों के माता-पिता ने आकर्षक तस्वीरें खींचकर विद्यालय की अध्यापिकाओं को भेजीव अपनी आस्था को प्रकट कियाlपहली व दूसरी  कक्षा के छात्रों नेसुन्दर मटकियाँ  सजाकर  व उनमें  आकर्षक रंग भर करश्री कृष्ण जन्मोत्सव के प्रति अपनी भावनाओंसे अवगत करवाया l

ambala today newsआईपीएस के छात्रों ने मनाई जन्माष्टमी

तीसरी से पांचवी कक्षा तक के छात्रों ने भगवान श्री कृष्ण के सुंदर व आकर्षक मुकुट बनाकरअपनी कला का परिचय दियाl छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने भगवान कृष्ण के जन्म से संबंधितश्रीमद  भागवत गीता जी के पवित्र श्लोकों का  उच्चारण किया l  नौवीं से बारहवीं  कक्षा के छात्रों ने  भगवान श्री कृष्ण के सुंदर व आकर्षक चित्र बनाएव उनमें  आकर्षक रंग  भरकरअपनी कक्षा अध्यापिकाओं को भेजे l विद्यालय की प्रधानाचार्या  अमिता ढाका जीने  सभी को भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित कियाव शुभकामनाएं दीl

ambala today news 1000 नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलने की प्रक्रिया जारी:हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल

 

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: