ambala today news स्वास्थ्य विभाग ने जारी कोरोना बुलटन के माध्यम से बताया यह सब, इनके लिए कोरोना टेस्ट है निशुल्क

अंबाला । कोरोना का मौत का तांडव मंगलवार व बुधवार दो दिन थमने के बाद गुरुवार फिर से  शुरू हो गया। गुरुवार एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। 68 वर्षीय यह व्यक्ति कोरोना के साथ-साथ शुगर व हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रस्त था और यह अंबाला शहर के बलदेव नगर का रहने वाला था। इसी के साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है। जिले की औसत मृत्यु दर अब 1.22 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना  से राहत की खबर भी बरकार है। गुरुवार को कोरोना से 69 लोग ठीक होकर सकुशल घर लौटे। वही 49 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए।
सबसे ज्यादा 25 केस कैंट से आए सामने
गुरुवार को आए 49 केसों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा कैंट  के 25 केस हैं। दूसरे नंबर पर सिटी के 15 केस है। इसी तरह से बराड़ा से 1, नारायणगढ़ से 3, मुलाना से 2 और  चौड़मस्तपुर से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8 हजार 373 हो गया है। ambala today news स्वास्थ्य विभाग ने जारी कोरोना बुलटन के माध्यम से बताया यह सब, इनके लिए कोरोना टेस्ट है निशुल्क ambala today news स्वास्थ्य विभाग ने जारी कोरोना बुलटन के माध्यम से बताया यह सब, इनके लिए कोरोना टेस्ट है निशुल्क ambala today news स्वास्थ्य विभाग ने जारी कोरोना बुलटन के माध्यम से बताया यह सब, इनके लिए कोरोना टेस्ट है निशुल्क
69 ने कोरोना पर की विजय हासिल
अंबाला में गुरुवार को कोरोना से 69 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर जंग जीती। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 7 हजार 908 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना का रिकवरी रेट 94.45 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब 362 हो गए है।
कोरोना संदिग्ध मरीजों का टेस्ट है मुफ्त
स्वास्थ्य विभाग ने जारी कोरोना बुलीटीन के माध्यम से बताया कि कोरोना संदिग्ध रोगियों के  टेस्ट मुफ्त  में किए जा रहे हैं।  टेस्ट के पैसे केवल उन लोगों से लिए जा रहे हैं जिन्होंने किसी भी तरह का प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग  अंबाला से लेना है। इसलिए विभाग ने लोगों से अपील की है कि सभी  संदिग्ध कोरोना रोगी अपना सेंपल किसी भी सरकारी संस्थान में निशुल्क करवाएं।
होम आइसोलेशन के मरीजों पर नजर रख रहा है ऐप
कोरोना संक्रमित जो मरीज अपने घरों में आइसोलेट हैं। उनके इलाज के लिए मोबाइल टीमें उनके घर घर जा रही हैं। ऐसी टीमों पर आन लाइन नजर रखी जा रही है। । अब तक  19 मरीज गंभीर मिले जिन्हें अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं 68 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
वर्जन
आज एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। 69 लोग आज कोरोना से ठीक हुए है और 49 लोग कोरोना सकं्रमित पाए गए है। कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल निशुल्क किए जा रहे हैं। इसलिए सभी मरीज अपना टेस्ट जरूर करवाएं।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला। ambala today news स्वास्थ्य विभाग ने जारी कोरोना बुलटन के माध्यम से बताया यह सब, इनके लिए कोरोना टेस्ट है निशुल्क ambala today news स्वास्थ्य विभाग ने जारी कोरोना बुलटन के माध्यम से बताया यह सब, इनके लिए कोरोना टेस्ट है निशुल्क ambala today news स्वास्थ्य विभाग ने जारी कोरोना बुलटन के माध्यम से बताया यह सब, इनके लिए कोरोना टेस्ट है निशुल्क

Leave a Comment

और पढ़ें