ambala today news सर्व कर्मचारी संघ ने डीसी आफिस में हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अंबाला  (अंबाला कवरेज) जेबीटी के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने , एचटेट की वैधता को आजीवन करने व जूनियर सिस्टम इंजीनियर के पदों का परिणाम घोषित कर नियुक्त करने की मांग को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी अम्बाला द्वारा डीसी आफिस में मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता उप प्रधान रामगोपाल, जिला सचिव महावीर पाई द्वारा किया गया। सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रेस प्रवक्ता इंद्र सिंह बधाना भी मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे।  कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी थी उस समय हर साल 2 लाख  रोजगार देने का वायदा किया था और उसके बाद 2019 में बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार बने हुए को भी 1 साल हो चुका है लेकिन पिछ्ले 6 सालों से जेबीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती ने करके एचटेट पास किए गए नौजवानों के साथ घोर अन्याय किया गया है।  पिछले 8 साल में सरकार द्वारा जेबीटी शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं हुई है जिसके कारण 2013 से अब तक जेबीटी शिक्षक के लिए एचटेट की पत्रता परीक्षा पास करने वाले नौजवानों में से किसी को भी जेबीटी शिक्षक पद पर नियुक्ति नहीं मिल पाई है।

ambala today news कोविड नियमों की उल्लंघना करने पर नगर निगम की टीम ने 26 दुकानदारों के काटे चालान, तीन पर केस दर्ज

हरियाणा प्रदेश के अंदर एचटेट पास पात्र छात्रों की संख्या लगभग 90 हजार है इससे पहले भी सरकार ने एचटेट  पास प्रमाण पत्र की पात्रता अवधि को 5 साल निर्धारित किया था लेकिन जेबीटी भर्ती न करने पर माननीय न्यायालय के
दखल पर पात्रता अवधि को 2 साल और बढ़ाकर 7 साल कर दिया गया था जिसका उद्देश्य यह था कि सरकार इन बढ़ाए गए 2 सालों में भर्ती कर योग्य उम्मीदवारों का चयन करें परंतु इस 2 साल की अवधि के दौरान भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की। जिसके कारण पात्र युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है और 31 जुलाई 2020 को 7 साल पूरे होने के बाद इनके प्रमाण पत्र अमान्य हो गए हैं जेबीटी के लगभग 8000 पद खाली पड़े हैं इसके अलावा डीएचबीवीएन के 2019 में विज्ञापित 146 जूनियर सिस्टम इंजीनियर की चयन प्रक्रिया पर पूर्ण हो चुकी है परंतु सरकार ने परिणाम को रोककर इन पदों को नियमित नियुक्ति की बजाय आउटसोर्सिंग से भरने का फैसला लिया जिसका सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा कड़ा विरोध करता है और सरकार से यह मांग करता है कि इन युवाओं का परिणाम जारी करके जल्द ही बेरोजगार नौजवानों को नियुक्त नियुक्ति करवाएं। मुख्य मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि जेबीटी शिक्षक के खाली पड़े पदों को विज्ञापित कर नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए नेट की तर्ज पर एचटेट की वैधता को भी आजीवन किया जाए डीएचबीवीएन के लिए 2019 में विज्ञापित 146 जूनियर सिस्टम इंजीनियर का परिणाम घोषित कर नियुक्ति प्रदान की जाए। गुरविंदर सिंह,बीरभान बैनीवाल,प्रेम सिंह, वीनित, विक्रम,धर्मबीर सिंह,रवि आदि भी प्रदर्शन मे शामिल हुए।

ambala today news गृहमंत्री अनिल विज ने नगर निगम, नगर परिषद , नगरपालिकाओं के विकास कार्यों के प्रबन्धन व निरीक्षण हेतु आनलाईन वेबपोर्टल ‘वक्र्स मैनेजमेन्ट सिस्टम’ लांच किया

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: