सिररा इंटरटेनमेंट (म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस मोहाली) ने आज “देसी सुपरस्टार कॉन्टेस्ट” का परिणाम घोषित किया देसी सुपरस्टार प्रतियोगिता का आयोजन सिररा इंटरटेनमेंट द्वारा ऑनलाइन किया गया सिररा इंटरटेनमेंट की एडिटर ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन निशुल्क आयोजित की गई इसमें किसी भी प्रतिभागी से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया गीता शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आरंभ 9 जून को किया गया था तथा 23 जून को एंट्रीज क्लोज कर दी गई गीता शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आयोजित कराने का उद्देश्य यह था कि देश के विभिन्न विभिन्न कोणों से प्रतिभाशाली महिलाओं, पुरुषों,बच्चों को उनका हुनर दिखाने का मौका दिया जाए गीता शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जूरी की भूमिका अंशुल वर्मा ( मिस्टर पंजाब 2016, मॉडल जूरी ऑफ ब्यूटी पीजेंट) मोहाली, कुश शर्मा ( मॉडल,एक्टर, डायरेक्टर डीएस कल्चर अकैडमी -जगाधरी) तथा अलंकृता शर्मा( सिंगर मॉडल फैशन आईकॉन एंकर ऑफ न्यूज़ चैनल खबर फास्ट ) भिवानी से निभाई
गीता शर्मा ने बताया कि उनके पास 600 के करीब एंट्रीज आई जिसमें से केवल 102 को ही प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया 102 प्रतियोगियों में से 28 प्रतियोगी ही टैलेंट के आधार पर जूरी द्वारा चयनित किए गए तथा इन 28 प्रतियोगियों को फिनाले राउंड में लिया गया गीता शर्मा ने बताया कि शॉर्ट लिस्टेड प्रतियोगी मैं ओशिन जुनेजा, हिमांशु अरोड़ा, बिट्टू भट्ट, शिवानी, साक्षी शर्मा, जिया अरोड़ा, सक्षम, स्वाति, अक्षय लांबा, कनिष्क अहूजा, शिखा, शिवम, अवनी, सोनाक्षी नागपाल, आरती, पलक शर्मा, रिया कपूर,प्रज्ञा, दीपा, राहुल ठाकुर,रितिक, रिचा सहगल, साक्षी लहरी,नैंसी, शीतल महाजन तथा मनमोहित रहे इन सभी शॉर्टलिस्टेड प्रतियोगियों को जूरी के द्वारा दिए गए इंट्रोडक्शन, कैटवॉक तथा परफॉर्मेंस टास्क को क्लियर कर विजेता की श्रेणी में लाना था फाइनल राउंड की टास्क परफॉर्मेंस को देखते हुए जूरी द्वारा शिखा( मोहाली)- विजेता, बिट्टू भट्ट(भिवानी)- फर्स्ट रनर अप, प्रथम( यमुनानगर)- सेकंड रनर अप घोषित किए गए गीता शर्मा ने बताया प्रतियोगिता के नियमों का पालन करते हुए अधिकतम पॉइंट से तन्मय धरेजा( अंबाला)- विजेता घोषित हुए गीता शर्मा ने बताया कि विजेताओं और रनर आपको को उनके इनाम कोरियर द्वारा उनके निवास स्थान पर निशुल्क पहुंचा दिए जाएंगे साथ ही विजेताओं तो आने वाले समय में सिररा इंटरटेनमेंट द्वारा वीडियो सॉन्ग में रोल दीया जाएगा