Ambala Today News : अंबाला शहर एसए जैन स्कूल की इकनूर ने हासिल किए 95.2 प्रतिशत अंक

अंबाला शहर एसए जैन स्कूल की इकनूर ने हासिल किए 95.2 प्रतिशत अंक

अंबाला (अंबाला कवरेज)। एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल का 10वीं का रिजल्ट शानदार रहा। स्कूल की प्रिंसिपल अनिता मेहता ने बताया कि स्कूल के 208 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी और परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल की इकनूर ने 95.2 प्रतिशत अंक प्रापत कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह वंशिका ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा, तेजस्व ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। बच्चों की सफलता के लिए स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान श्रीकांत जैन, चेयरमैन अनिल जैन, सचिव सुमित जैन, मैनेजर विनीत जैन, वित्त सचिव पीषूण जैन सहित सभी ने बच्चों को इस कामयाबी पर बधाई दी।

Ambala Today News : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बोर्ड एग्जाम को लेकर स्टूडेटस राहत देने के लिए कहीं यह बात, पढिए क्या लिया फैसला

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: