भारत विकास परिषद नगर शाखा के स्वास्थ्य केंद्र में ऑटोमेटिक प्रोटीन एनालाइजर मशीन का उद्घाटन किया

1

अंबाला-भारत विकास परिषद नगर शाखा के स्वास्थ्य केंद्र में आज एक नई *ऑटोमेटिक प्रोटीन एनालाइजर* मशीन का उद्घाटन किया गया| यह मशीन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा परिषद को भेंट की गई है अभी तक कुछ सैंपल की टेस्टिंग के लिए  बाहर जी  लैब से टेस्टिंग करवानी पड़ती थी इस मशीन के आने से लगभग 22 टेस्ट अपने परिषद लैब में ही हो पाएंगे जैसे के शुगर की एवरेज 3 महीनों का टेस्ट ,गठिया के रोग की मात्रा, प्रोटीन की शरीर में मात्रा, विटामिन डी आरबीसी काउंट, इत्यादि इस मशीन द्वारा किए जाएंगे|

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर अंजली भारती द्वारा किया गया |उत्तर हरियाणा बिजली  वितरण निगम  के सभी सदस्यों का सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए स्वागत किया गया |परिषद लैब की विस्तृत जानकारी सीए नरेश मित्तल जी ने दी |अध्यक्ष श्री कमल गोयल जी ने सभी परिषद सदस्यों का एवं बिजली निगम सदस्यों का धन्यवाद किया | राष्ट्रीय चेयरपर्सन अविनाश शर्मा जी का भी स्वागत किया गया |बिजली निगम के चीफ इंजीनियर एक के रहेजा जोकि पंचकूला से थे उन्होंने आगे भी परिषद में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया|आरके खन्ना जी अंबाला से, राजेश खंडेलवाल कंपनी सेक्रेटरी ,बोर्ड के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सीए सुमन अग्रवाल एवं इंजीनियर सुभाष मंगल उपस्थित रहे| 

भारत विकास परिषद में रोजाना जनरल ओपीडी, फिजियोथैरेपी, डिजिटल एक्सरे ,कलर अल्ट्रासाऊंड, ईसीजी एवं ऑटोमेटिक लैब की सुविधा दी जाती है| महिला प्रमुख शिवानी  बंसल पीके अग्रवाल ,सीए सुमित गुप्ता ,सीए अजय भारती , राम कुमार, आर एन मित्तल, राजेश बंसल , तिलक राज अरोड़ा आदि सदस्य उपस्थित रहे   भारत विकास परिषद एक समाज सेवी संस्था है जोकि 1983 मे बनी थी! 1986   कमल गोयल जी एक लैब खोलने का निश्चय किया और एडवोकेट अधिश्वर जैन जी के घर पे खोली गई! 1990 मे भारत विकास परिषद का भवन बनने पर इस लैब का उद्घाटन परिषद भवन किया गया जहां कुछ टेस्ट होते थे धीरे धीरे नई नई तकनीकी मशीनें आती रही और अनेक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होती रही यह एक चैरिटेबल संस्था है जहां पर नो प्रॉफिट नो लॉस द्वारा कार्य किया जाता है बहुत ही कम पैसों में गरीब लोगों की सहायता के लिए  टेस्ट किए जाते हैं

Leave a Comment

और पढ़ें