अम्बाला कवरेज @यमुनानगर-विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत सोमवार को पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज द्वारा गांव बैण्डी, खजूरी, गुंदियाना, नागल, धौहली, जमालपुर में केन्द्र व हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।मुख्यातिथि पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को लेकर लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया। पूर्व मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है, सभी मिलकर देश के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा’ के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आम जन तक पंहुचते हुए लोगों को और अधिक लाभ आबंटित कर रही है।पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को प्राथमिकता दी है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला कोई नही था। गरीब परिवारों का चूल्हा धुंआ रहित हो, इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनैक्शन दिए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपये शगुन के रूप में दिए जा रहे है।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता को अपना संबोधन दिया और कहा कि विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा से उनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में लोगों का काफी उत्साह देखा जा रहा है। गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रधानमंत्री के सम्बोधन को शांतिपूर्वक सुना।ambala coverage पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को प्राथमिकता दी है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे
इन्हें किया सम्मानित-‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान अंकुश,रविन्द्र, देवीचंद, रणधीर, विरेन्द्र, प्रदीप, मनोज को सम्मानित किया। इस मौके पर जनक दुलारी, माया राम, कुलदीप, काबू खान, गुरदेवी की बुढ़ापा पेंशन बनाई गई। स्वामित्व स्कीम के तहत देवी चंद, वेद प्रकाश, गुरविन्द्र कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार को रजिस्ट्री वितरित की गई। सूबे सिंह, लाजपत, किशन पाल, साहेब सिंह, गुलशन के बीपीएल कार्ड बनाए गए।विकास गीतों के माध्यम से कलाकारों ने किया ग्रामीणों को जागरूकजिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों में’ विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा की।ये रहे मौजूद-इस मौके पर डिप्टी सीईओ जसविन्द्र सिंह, बीडीपीओ श्याम लाल, एसएमओ डॉ. विजय परमार, डॉ. इंदू, एसईपीओ अनुज, पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका, संदीप राणा, डॉ. ऋषि पाल सैनी, मण्डल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, सरपंच बैंडी बलवान, सरपंच खजूरी संजीव कुमार, सुशील बत्तरा, विक्रम, हरपाल, अशोक, श्याम लाल पलाका, महामंत्री युवा सतीश खुर्दबन, प्रवीण प्रजापत, प्रवीण शर्मा, सोनी काम्बोज, मनोज काम्बोज, नम्बरदार देवी चंद, सुशील काम्बोज, नरेश, मनीष, निर्मल शर्मा पूर्व सरपंच, अजय, मेघराज, पंच सलेन्द्र, अंकुश, जगतार सिंह, अमित कुमार, पाला राम, होशियार सिंह,जोगिन्द्र सिंह, श्याम लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।ambala coverage पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को प्राथमिकता दी है जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे