आज गुरुकुलम पतंजलि युवा भारत द्वारा 5 फुट लंबे नीम के पेड़ों को लगाकर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी विनय भोला ने बताया कि आज गुरुकुलम की विद्यार्थी स्नेहा गुप्ता का जन्म दिवस भी है युवाओं को पर्यावरण से जोड़ने के लिए उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए आज यह अभियान शुरू किया गया है विनय भोला ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा लगभग 20,000 से अधिक पौधे अब तक लगाए जा चुके हैं और आगे भी अपने शहर को हरा-भरा साफ सुथरा रखने के लिए जी जान से हम लगे रहेंगे ओर आज स्नेहा तथा अन्य विद्यार्थियों द्वारा नीम के पेड़ लगाए गए इस अवसर पर संजीव कुमार ,पावन, आर्यन, गर्व ,गीतेश ,स्नेहा, विनय भोला आदि सदस्य उपस्थित रहे
- Home
- / Haryana