यमुनानगर। आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लागू करने पर संस्था पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार प्रकट किया गयाहरियाणा सरकार में कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पहले कक्षा 8 में बोर्ड का एक्जाम होते थे व बच्चे बहुत मेहनत करते थे जिससे उन्हें आगे की पढाई में सहायता मिलती थी परन्तु भाजपा से पहले की सरकार ने 8 वीं कक्षा का बोर्ड खत्म कर दिया जिससे बच्चों की पढाई में थोडी लापरवाही आने लगी परन्तु जबसे वो शिक्षा मंत्री बने उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाए और उसी कड़ी के अन्तर्गत हरियाणा में कक्षा 8 में बोर्ड दोबारा लागू किया है जिसके अच्छे परिणाम आएंग।पढ़ो लिखो बढ़ो संस्था के उपाध्यक्ष रियाज़ खान ने कहा कि आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लागू करने से शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आयेगा। अध्यापको एंव विद्यार्थियों में अपनी जिम्मेदारी के प्रीति गम्भीरता आयेगी। जिससे विद्यार्थियों का बौद्धिक, मानसिक विकास होगा । कैबिनेट शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा शिक्षा सुधार में लिए निर्णय, भविष्य में रोजगार पूर्ण, विश्व्यापी, शिक्षा हरियाणा प्रदेश के विद्यार्थियों को दिलवाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
Ambala Today News : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने लोगों को वितिरत किए चैक, पढिए क्या बोले लोग
संस्था की ओर से शिक्षा मंत्री कंवरपाल को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया,एडवोकेट जब्बार पोसवाल ने बताया कि साक्षरता को बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा समय-समय पर किए गए औचक निरीक्षण एवं स्कूल सुधार कार्यक्रम की सफलता सराहानीय कार्य है। इस भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,एडवोकेट जब्बार पोसवाल,असलम अंसारी,शमीम अख्तर, इंजीनियर आरए खान, दीपक बंसल, कादिर पोसवाल,आर एच भागवत, प्रियांशु मित्तल,अब्दुल सत्तार,सुखबीर कोशिक,निकुंज गर्ग व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग आदि मौजूद थे।