चंडीगढ़ (अंबाला कवरेज)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई सुविधाओं का नतीजा यह है कि कोविड-19 के से परेशान लोगों को बचाने के लिए पीजीआई रोहतक की टीम द्वारा लगातार रिसर्च की जा रही थी। इसी कड़ी के तहत पीजीआई रोहतक की टीम द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को लेकर ट्रायल किया गया है, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने खुद टवीट कर जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने टवीट में कहा कि ट्रायल कामयाबी की तरफ बढ़ रहा है और जब दवाई का ट्रायल लोगों पर किया गया तो उसका कोई नेगेटिव इफैक्ट नहीं आया। फिलहाल स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज की देख रेख में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग की यह बड़ी उपलब्धी है। पढ़िए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या किया टवीट
Human trial with Corona vaccine (COVAXIN) of Bharat Biotech started at PGI Rohtak today. Three subjects were enrolled today. All have tolerated the vaccine very well. There were no adverse efforts.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) July 17, 2020
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने टवीट करते हुए बताया कि पीजीआई रोहतक की ओर से कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम शुरू कर दिया गया है। कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीन इंसानों पर किया गया है, जिसका पॉजिटिव रिजल्ट रहा है। विज ने कहा कि कोरोना वैक्सीन तीन लोगों को देने के बाद उनपर इस वैक्सीन को लेने के बाद किसी तरह का कोई गलत प्रभाव नहीं देखा गया, जिसका मतलब यह समझा जाएगा की ट्रायल सफलता की तरफ बढ़ रहा है। इस सफल ट्रायल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने बकाया पीजीआई रोहतक की टीम को बधाई दी और विश्वास जताया कि इस कोरोना वैक्सीन के सभी ट्रायल सफल होने के बाद वैक्सीन को बाजार में लाया जाएगा। जिक्र करना जरूरी है कि अभी तक कोई भी देश कोविड-19 को लेकर कोई कोरोना वैक्सीन तैयार नहीं कर पाया और कई देशों में इसपर रिसर्ज चल रही है। पीजीआई रोहतक के डॉक्टर्स को पहले ट्रायल में मिली सफलता ने यह साफ है कि रिसर्च पॉजिटिव नतीजों की तरफ बढ़ रही है।