अंबाला (सौरभ कपूर)। गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अंबाला छावनी शास्त्री कालोनी निवास स्थान पर प्रतिदिन लगने वाला जनता कैंप कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या या शिकायत तो केवल एक क्लिक करके अपनी अपनी शिकायत anilvijcomplaints@gmail.com या डाक के माध्यम से गृह मंत्रालय (विभाग) चंडीगढ कार्यालय में भेज सकते हैं। गृहमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर विजेन्द्र चौहान ने बताया कि अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोग अकेले-अकेले अपनी समस्याओं को लेकर मिल सकते हैं। जबकि प्रदेशवासियों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनने के लिए बनाई गई व्यवस्था लोगों के हित में है। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अहतियात के तौर पर लोगों के हित में सावधानी बरती जा रही है। एमएचए की गाईडलाईन के अनुसार भीड़ एकत्रित करने पर प्रतिबंध है। क्योंकि ऐसा होने पर कोरोना संक्रमण के फैलने की आंशका रहती है। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी या समस्या न हो इसके लिए वे अपनी शिकायत या समस्या उपरोक्त वैबसाईट पर या कार्यालय में डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। लोगों की समस्याओं का पहले की भांति ही समाधान किया जाएगा।
- Home
- / Digital Editing, Haryana, Main Story, Trending Story