नगर परिषद से नही जारी की जा रही एनडीसी: ओंकार सिंह

1

अंबाला (आर्य बंसल)। नगर परिषद अंबाला छावनी के अधिकारियों के रवैये को तानाशाही बताते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि पूरे भारत में अनलॉक-1 के पश्चात सरकारी कार्यालयों में कार्य पहले की भांति शुरू हो चुके हैं, लेकिन नगर परिषद अंबाला छावनी में अभी भी एनडीसी जारी नही की जा रही। जनवरी 2020 में एक आरटीआई के तहत खुलासा हुआ था कि नगर परिषद बनने के बावजूद भी जनता से नगर परिषद अधिकारी नगर निगम वाले शुल्क वसूलकर उन्हें लाखों का चूना लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामला ज्यादा उछलने पर अधिकारियों ने इस संबंध में नगरनिकाय कार्यालय पंचकूला से स्पष्टीकरण लेने के बहाने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने पे अस्थाई रोक लगा दी। ओंकार सिंह ने कहा कि आॅनलाइन व कंप्यूटर नेटवर्किंग का जमाना है, कोई भी विभागीय स्पष्टीकरण लेना हो तो तुरन्त प्राप्त हो जाता है लेकिन अब लगभग 6 महीने होने को हैं, पंचकूला से स्पष्टीकरण भी आ चुका है फिर भी अधिकारी अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नही कर रहे। अब अनलॉक-1 के बावजूद भी नगरपरिषद में अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नही किए जा रहे। सचिव महोदय से इस बारे बात करने पर कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नही दिया गया। ओंकार सिंह डीसी से अपील है कि जनहित में मामले का संज्ञान लेकर नगर परिषद अधिकारियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने व पूर्व में जारी की गई एनडीसी में अधिक प्राप्त शुल्क सम्बन्धित जायदाद मालिको को वापिस करने के आदेश दे ताकि आमजन को न्याय व राहत मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें