सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र के साथ कर रहे है काम-असीम गोयल

अंबाला (विनय भोला)

अंबाला (विनय भोला) करोना महामारी के चलते समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ है और सरकार के दिशा-निर्देशों के चलते धार्मिक आयोजनों और मंदिरों को बंद किया गया था। उसके चलते अर्चक मंडल के सदस्यों ने अंबाला के विधायक असीम गोयल से गुहार लगाई की जिस प्रकार वे समाज के अन्य वर्गों की मदद कर रहे हैं उनकी भी मदद की जाए। इस मांग पर संज्ञान लेते हुए विधायक असीम गोयल की प्रेरणा से मेरा आसमान सामाजिक संस्था ने अपने सचिव रितेश गोयल, अनिल गुप्ता, संजीव गोयल टोनी की मदद से आज विधायक असीम गोयल के दिशा निर्देशानुसार लगभग 150 राशन की किट अर्चक मंडल के सदस्यों को उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर बोलते हुए नगरसेवक विधायक असीम गोयल ने कहा कि जहां तक संभव हो सकता है, वह समाज के हर वर्ग की हर संभव सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं परंतु कई बार सीमित साधनों के चलते हम हर व्यक्ति की उतनी सेवा नहीं कर पाते, जितनी उसको जरूरत होती है। फिर भी थोड़ा थोड़ा सहयोग सबका लेकर सबकी जरूरत पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से पूरे देश को एक सूत्र में पिरोकर आम जनमानस की जो समस्याएं देखने में आ रही है, उनको कम करने का प्रयास कर रहे हैं, उसी से प्रेरणा लेकर अंबाला में भी ऐसा ही अभियान समाज के प्रत्येक वर्ग के सहयोग के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर यथासंभव जैसा अर्चक मंडल की जो भी मदद जो भी सहायता वह कर सकते होंगे या करवा सकते होंगे उसके लिए सतत प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर अर्चक मंडल से पंडित नंदकिशोर, सुमन पांडे, पंकज शर्मा, ज्योति प्रसाद, जगदीश प्रसाद, गोविंद प्रसाद,दीपक मोदगिल,कैलाश गरोला व रितेश गोयल,मनदीप राणा,अनिल गुप्ता,हितेश जैन,अर्पित अग्रवाल व अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: