अंबाला (राकेश काका)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुलाना प्रभारी सोनू राणा ने राशन डिपो पर राशन के साथ मास्क व सेनेटाइजर देने की मांग उठाई। युवा नेता सोनू राणा ने हरियाणा सरकार से पंजाब सरकार की तर्ज़ पर राशन वितरण केन्द्रों पर राशन के साथ मुक्त में सेनेटाइजर एवम मास्क तथा आंगनवाड़ी ओर आशावर्करों प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है। राणा ने कहा कि लॉकडाउन में अब सरकार द्वारा बहुत ढील दे दी गई है अंतर्राज्यीय सीमाओं खोली जा रही है जिस से आवागमन ज्यादा होगा जिस से कोरोना संक्रमण में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसके मध्यनजर संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक फासले के साथ साथ व्यक्तिगत सावधानियां जैसे की मास्क पहनने के साथ ही बार बार हाथों को सेनेटाइजर आदि से धोना होगा। पर हमारे अधिकतर प्रदेश के लोग इस समय मास्क ओर सेनेटाइजर खरीदने में सक्षम नहीं हैं अत: सरकार को चाहिए कि वो जरूरतमंदों लोगों को पंजाब सरकार की तर्ज़ पर राशन डिपो पर राशन के साथ साथ सेनेटाइजर ओर मास्क भी उपलब्ध करवाए, ताकि गरीब वर्ग भी अपना बचाव कर सके राणा ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के चलते आवाजाही बढ़ने से संक्रमण का खतरा ओर न बढ़ेगा। इसके चलते सरकार को आंगनवाड़ी ओर आशावर्कर आदि के सहयोग से घर घर सर्वे करना चाहिए, ताकि संभावित कोरोना से संक्रमित लोगों की बड़े स्तर पर जांच कर उन्हें चिन्हित कर उनका इलाज करवाया जा सके।
- Home
- / Haryana, Trending Story