मुकुल कुमार ने हथनीकुण्ड बैराज क्षेत्र में जाकर स्वयं किया निरीक्षण व बकाया कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए

2

यमुनानगर। हथनीकुण्ड बैराज पर पहाड़ बचाव योजना के तहत जो कार्य हथनीकुण्ड बैराज के डाऊन स्ट्रीम में लॉचींग एपरेन व ग्लैसिज जिसमें सीमेंट कंकरीट के ब्लॉक व वायर क्रेट में पत्थर भरा जाना था, वह कार्य विभाग द्वारा 30 जून से पहले पूरा कर लिया गया है।

इसके अतिरिक्त अन्य चार कार्य जोकि पुराने ताजेवाला बैराज की प्रोटैक् शन व आरएलडीएसई बंध के साथ-साथ सीमेंट कंकरीट 2 मीटर गुणा 2 मीटर गुणा 2 मीटर के ब्लॉक बना कर की जानी थी उसका 70 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है और बकाया कार्य जोरो पर जॉरी है व बहुत जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। 

उक्त सभी कार्यो का निरीक्षण उपायुक्त मुकुल कुमार ने हथनीकुण्ड बैराज क्षेत्र में जाकर स्वयं किया व बकाया कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के एसई रवि शंकर मित्तल, कार्यकारी अभियंता हरिदेव काम्बोज, उपमण्डल अधिकारी धर्मपाल, जेई हेमंत व अभिषेक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Comment

और पढ़ें