यमुनानगर (अंबाला कवरेज) उत्तर भारत का सबसे बड़ा व देश में प्रथम रनर का अवार्ड हासिल करने वाले संस्थान सुपर स्टार क्लब में शामिल चेतन्या कैरियर कंसल्टेंट की ओर से बुधवार को यमुनानगर में 11 वीं शाखा का शुभारंभ किया। नई शाखा का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि यमुनानगर नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह ने रिबन काटकर कर किया। विदेशों में जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के सपनों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाने वाले चेतन्या कैरियर कंसल्टैंट हरियाणा हीं नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। चेतन्या कैरियर कंसल्टेंट की लाड़वा, कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला, पानीपत, कैथल, सानेवाल, रोपड़, एडिलेड़ आस्टे्रलिया, यमुनानगर में शाखा है। चेतन्या कैरियर कंसल्टैंट की सभी शाखाओं से 80 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राऐं आईलस, पीटीई कर चुके है। चेतन्या कैरियर कंसल्टैंट को आईडीपी की ओर से प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ मानते हुए प्रथम रनर अप अवार्ड़ व ट्राफी देकर सम्मानित किया जा चुका है। आई.डी.पी.की ओर से दिए गए इस अवार्ड व ट्राफी के बाद संस्थान के स्टाफ एवं आईलस करने वाले छात्रों में भारी उत्साह है। यहां से आईलस करने के बाद छात्र-छात्राएं कनाड़ा, आस्टे्रलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड सहित यूरोप के विभिन्न देशों में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है। अब तक करीब 6600 विदेशों में जाकर शिक्षा ग्रहण करने वाले के वीजा आ चुके है। आज हरियाणा में ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में चेतन्या कैरियर कंसल्टेंट ने अपनी अलग ही पहचान बनाई हुई है।
मुख्यातिथि यमुनानगर नगरनिगम के आयुक्त धर्मबीर सिंह ने कहा कि छात्रों में विदेशों में जाकर पढ़ाई करने का बहुत की क्रेज है। छात्रों की विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लक्ष्य को पूरा करने में चेतन्या कैरियर कंसल्टैंट अहम योगदान कर रहा है। अन्य संस्थाओं को भी चेतन्या कैरियर कंसल्टैंट जैसी संस्था से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्थान में छात्रों को इस प्रकार से तैयार करे कि उन्हें विदेशों में जाकर दिक्कतो का सामना न करना पड़े। मुख्यातिथि व आए हुए अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए चेतन्या कैरियर कंसल्टैंट के एमड़ी राजीव शर्मा ने बताया कि संस्थान में आईलस व पीटीई करने वाले छात्रों को विदेशी तकनीक के आधार पर पढ़ाया जाएगा। ताकि विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करने में उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। संस्थान में छात्रों के मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अलग से कक्ष स्थापित किए गए है। छात्रों एवं अभिभावको का विश्वास जीतने में चेतन्या कैरियर कंसल्टैंट पूरी तरह से सफल रही है। नई शाखा के शुभारंभ अवसर पर चेतन्या कैरियर कंसल्टैंट के स्टाफ द्वारा छात्रों एवं अभिभावको को आईलस व पीटीई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर डीएसपी सुभाष चंद, नगर पार्षद निर्मला चौहान, राजीव शर्मा, हरनेक सिंह, संदीप शर्मा, अशोक छाबड़ा, अभिषेक शर्मा, सुभाष खुर्दबन, महेन्द्र सिंह नंबरदार, कर्मबीर खुर्दबन, मांगेराम गुंदयानी, महिन्द्र खूंखनी, सुरेन्द्र ढांडा, सुभाष सैनी पूर्णगढ़, सुरेश गर्ग, गुरबाज सिंह, बबल, रणधीर पूनिया, महिन्द्रपाल टीना आदि उपस्थित थे।