ambala today news अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलते 14 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 30000 किए बरामद

यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस  को जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए दिनांक 16.08.20 को एंटी नारकोटिक्स सेल के उप निरीक्षक जसवीर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी शिवाजी पार्क मौजूद थे। पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति शास्त्री कॉलोनी ट्यूबल घर के बाहर ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर रेड कर 06 व्यक्तियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 1 कीमती लाल पुत्र कृष्ण लाल वासी आजाद नगर,2 संजय कुमार पुत्र सुशील कुमार वासी मुंडा माजरा,3 सोमनाथ उर्फ पप्पी पुत्र नरेंद्र वासी शास्त्री कॉलोनी,4 महेंद्र पुत्र मंगतराम वाशी शास्त्री कॉलोनी,5  अनिल कुमार पुत्र महिपाल वासी सेक्टर 17 हुड्डा ,6 बलदेव शर्मा पुत्र मदन गोपाल वासी मॉडल  कॉलोनी के रूप में हुई है । उपरोक्त सभी 6 आरोपियों से कुल ₹ 16,000/- व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।सभी आरोपियों को गिरफ्तार उनके खिलाफ  थाना शहर यमुनानगर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई गई है।

ambala today news कॉम्पलेक्स में प्लाट लेने के बाद भी शिफ्ट नहीं होने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ नगर निगम सख्त

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार थाना शहर यमुनानगर कॆ उप निरीक्षक संदीप कुमार की टीम ने गुप्त सूचना पर दशमेश कॉलोनी में ताश के पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे 8 व्यक्तियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया।आरोपियों की पहचान 1 नीरज भाटिया पुत्र दीपक भाटिया 2 नीरज पुत्र अश्विनी कुमार,3 नवनीत कुमार पुत्र जसपाल सिंह वासीयान भाटिया नगर,4 अरुण कुमार पुत्र धीरुभाई,5 रविंद्र कुमार पुत्र कृष्ण लाल,6 राकेश कुमार पुत्र भगवानदास  वासियान दशमेश कॉलोनी,7 प्रवीण पुत्र जोगिंदर सिंह वासी आजाद नगर,8 आर्यन पुत्र अमित कुमार वासी कमला नगर के रूप में हुई। उपरोक्त सभी आरोपियों  से कुल 14,400  रुपए वा ताश के पत्ते बरामद किए गए।आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई गई है।

ambala today news पढ़िए खबर हरियाणा सरकार ने पंचायती भूमि पर बाग विकसित करने को दी मंजूरी, अब देखना है कि कौन से जिला के गांव अपनी पंचायती भूमि पर बाग विकसित करने के लिए आगे आते हैं:प्रदेश वन, शिक्षा तथा पर्यटन मंत्री कंवर पाल

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: