गांव कांजनू के वाल्मीकि मोहल्ले में लगें सरकारी समर्सिबल नलके को लेकर विवाद खड़ा

रादौर, 2 जुलाई: गांव कांजनू के वाल्मीकि मोहल्ले में लगें सरकारी समर्सिबल नलके को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव की गली में लगे समर्सिबल नलके पर कुछ लोग जबरन अपना हक जता रहें है। जबकि दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध कर रहें है। वीरवार को विवाद के चलते कुछ लोगों ने समर्सिबल नलके की बिजली की तारे तोडकर अपना विरोध जताया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। नलके पर पानी भरने को लेकर 2 पक्षों के बीच वीरवार को हुए विवाद के बाद मामला थाना रादौर मेंं पहुंच गया है। वहीं गांव की पंचायत ने भी इस बारे एक प्रस्ताव पास कर थाना रादौर में शिकायत देकर समर्सिबल नलके पर अपना हक जताने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। गांव कांजनू के सरपंच पवन कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले गांव की पंचायत ने वाल्मीकि मोहल्ले की गली में एक सरकारी समर्सिबल नलका पीने के पानी के लिए लगवाया था। लेकिन नलके के पास रहने वाले लोग ही इसका इस्तेमाल कर रहें है। दूसरों को नलके से पानी नहीं भरने दिया जा रहा है। जिससे गांव में विवाद हो रहा है। अब मामले को लेकर पुलिस में कार्यवाही करने के लिए शिकायत दी गई है। जिसके बाद अब आगे की कार्यवाही पुलिस को करनी है।

Leave a Comment

और पढ़ें