अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में अंबाला की जनता के लिए डाइट क्लीनिक की शुरूवात की गई है, अब अस्पताल में आने वाले मरीज खुद को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी डाइट की निशुल्क परामर्श ले पाएगा। इसके लिए ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर में रूम नंबर 7 में 1 डाइटीशियन और गर्भवती महिला के लिए गर्भवती ओपीडी में 1 डाइटीशियन के बेठने की भी व्यवस्था की गई है अस्पताल में आने वाले मरीज अब ओपीडी कार्ड काउंटर से ही सीधा डाइट क्लीनिक का अपना कार्ड बनवाकर पोष्टिक आहार युक्त डाइट प्लान बनवा पाएंगे और खुद को स्वस्थ रख सकते है।यह जानकारी पीएमओ डॉक्टर रेणु बेरी पजनी ने देने हुए बताया कि अभी तक नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीज डॉक्टर की सलाह के बाद ही डाइटीशियन के पास अपनी अच्छी डाइट के लिए जाते थे, लेकिन अब यदि कोई भी व्यक्ति अपना डाइट प्लान बनवाना चाहता है तो वह ओपीडी मे सीधा डायटीशियन का कार्ड बनवाकर डाइट प्लान ले पाएगा।डायटीशियन शायनी कंबोज ने बताया कि दैनिक जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति को इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को पूरी तरह से स्वस्थ रखना है तो एक अच्छा पोष्टिक आहार युक्त भोजन खाना जरूरी है । उन्होंने बताया कि डाइट प्लान करना जीवनशैली से जुड़ी प्रमुख बीमारियों के लिए जैसे हृदय रोग, स्ट्रोक, डायबिटीज, ओबेसिटी, मेटाबोलिक, सिंड्रोम, केंसर, क्रोनिक ओब्र्स्ट्कित्व, किडनी रोग के लिए बहुत जरूरी है।गर्भवती महिलाओं को मिलेगा हेल्थी डाइट का परामर्श : डायटीशियन ने बताया कि गर्भवती महिला के लिए भी पौष्टिक आहार युक्त भोजन बहुत जरूरी है अक्सर देखने को मिलता है कि गर्भवती महिलाओ को पोष्टिक आहार न मिलने की वजह से उनमें खून की कमी जैसी कई अनिमियताये देखने को मिलती है जिससे डिलीवरी के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योंकि गर्भवती महिलाओं के लिए डाइट क्लीनिक एक वरदान साबित होगा, ओपीडी में आने वाली गर्भवती महिलाओं अब अच्छा और पौष्टिक आहार के प्रति पूरी तरह से जागरूक और उनका डाइट प्लान बनाकर दिया जाएगा जिससे डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहेंगे।
अंबाला कवरेज@ अंबाला। अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में अंबाला की जनता के लिए डाइट क्लीनिक की शुरूवात की गई है, अब अस्पताल में आने वाले मरीज खुद को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी डाइट की निशुल्क परामर्श ले पाएगा। इसके लिए ओपीडी के ग्राउंड फ्लोर में रूम नंबर 7 में 1 डाइटीशियन और गर्भवती महिला के लिए गर्भवती ओपीडी में 1 डाइटीशियन के बेठने की भी व्यवस्था की गई है अस्पताल में आने वाले मरीज अब ओपीडी कार्ड काउंटर से ही सीधा डाइट क्लीनिक का अपना कार्ड बनवाकर पोष्टिक आहार युक्त डाइट प्लान बनवा पाएंगे और खुद को स्वस्थ रख सकते है।यह जानकारी पीएमओ डॉक्टर रेणु बेरी पजनी ने देने हुए बताया कि अभी तक नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीज डॉक्टर की सलाह के बाद ही डाइटीशियन के पास अपनी अच्छी डाइट के लिए जाते थे, लेकिन अब यदि कोई भी व्यक्ति अपना डाइट प्लान बनवाना चाहता है तो वह ओपीडी मे सीधा डायटीशियन का कार्ड बनवाकर डाइट प्लान ले पाएगा।डायटीशियन शायनी कंबोज ने बताया कि दैनिक जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति को इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को पूरी तरह से स्वस्थ रखना है तो एक अच्छा पोष्टिक आहार युक्त भोजन खाना जरूरी है । उन्होंने बताया कि डाइट प्लान करना जीवनशैली से जुड़ी प्रमुख बीमारियों के लिए जैसे हृदय रोग, स्ट्रोक, डायबिटीज, ओबेसिटी, मेटाबोलिक, सिंड्रोम, केंसर, क्रोनिक ओब्र्स्ट्कित्व, किडनी रोग के लिए बहुत जरूरी है।गर्भवती महिलाओं को मिलेगा हेल्थी डाइट का परामर्श : डायटीशियन ने बताया कि गर्भवती महिला के लिए भी पौष्टिक आहार युक्त भोजन बहुत जरूरी है अक्सर देखने को मिलता है कि गर्भवती महिलाओ को पोष्टिक आहार न मिलने की वजह से उनमें खून की कमी जैसी कई अनिमियताये देखने को मिलती है जिससे डिलीवरी के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नही होगा क्योंकि गर्भवती महिलाओं के लिए डाइट क्लीनिक एक वरदान साबित होगा, ओपीडी में आने वाली गर्भवती महिलाओं अब अच्छा और पौष्टिक आहार के प्रति पूरी तरह से जागरूक और उनका डाइट प्लान बनाकर दिया जाएगा जिससे डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहेंगे।
वजन कम करने को लेकर डाइटीशियन का ज्यादा है प्रचलन :
आजकल वजन कम करने के लिए डाइटीशियन का काफी प्रचलन है। लोग हजारो रुपए खर्च के अपना वजन कम करने या खुद को हेल्थ कॉन्शियस रखने के लिए भी डाइट प्लान का सहारा ले रहे है , लेकिन अम्बाला छावनी की जनता को बाहर हजारो रुपये खर्चने नही पड़ेगे, वह छावनी के नागरिक अस्पताल की ओपीडी में आकर अपना डायटीशियन से डाइट प्लान निशुल्क बनवा सकेंगे ओर खुद को स्वस्थ निरोगी बना पाएंगे।