अंबाला (निखिल सोबती)। अंबाला कैंट के बाद अंबाला शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ये कारण है कि जिला प्रशासन ने कपड़ा व्यापारियों के पास लगे लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 10 व 11 जुलाई के लिए अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट व अन्य सभी कपड़ा मार्केट को बंद करने के आदेश दिए हैं। जिसमें कालका चौक, अग्रसैन चौक पर बनी कपड़ा मार्केट शामिल है। यहां हम आपको बता दें कि अंबाला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या वीरवार को 34 रही है और अधिकतर मरीजों की संपर्क हिस्ट्री है। वहीं दूसरी तरफ पूजा कॉम्पलेक्स की तरफ से राजकुमार ने प्रैस नोट जारी करते हुए अंबाला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सारे स्टाफ का टैस्ट करवाने के साथ साथ सेनिटाइजेशन करवाने का भी फैसला लिया है। अंबाला सीएमओ कुलदीप सिंह ने साफ कर दिया कि 25 मरीजों को छुट्टी दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ जिलाधीश मुकुल कुमार ने बताया कि कोविड -19 के चलते अब तक जिले में कुल 155 मरीज कोरोना पोजिटीव पाये गये हैं, जिनमें से 26 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। गत रात को जिला यमुनानगर में दो नए कोरोना के मरीज आए हैं, जिनमें 43 वर्षीय पुरुष चको माजरी खदरी का रहने वाला है जो कि हरियाणा रोडवेज का कर्मचारी है और 25 वर्षीय पुरुष मनोहर कोलोनी का रहने वाला है जो बिहार से आया है । उन्होंने बताया कि आज 64 वर्षीय पुरूष यमुनानगर निवासी ओजस हस्पताल पंचकूला से कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिला यमुनानगर में कोरोना के 33 सक्रिय मरीज है जिनमें 7 सक्रिय मरीज यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं ।
सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने बताया कि आज 9 जुलाई 2020 को यमुनानगर की कोविंड -19 टेस्टिंग टीम द्वारा 150 सैम्पल लिए गए हैं और अभी तक कुल 10161 सैम्पल ले लिए गए हैं, जिनमें से 9375 सैम्पलों कि रिपोर्ट नेगेटीव आयी है तथा 649 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है । उन्होंने कहा कि सभी 6 फीट की सामाजिक दूरी यानि सोशल डिस्टेंस बनाए रखे। थोड़ी-थोड़ी देर बाद साबुन से अपने हाथों को अच्छी तरह से 20 सैकंड तक अवश्य धोए। यदि हाथ गंदे न भी हो तब भी हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर बाद साबुन के साथ अच्छी तरह धोए।